कानपुर, जागरण संवाददाता: किदवई नगर कंजरनपुरवा में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। आठ वर्षीय बच्चे के गेट पर लटकते ही कमजोर रही दीवार गिर गई, जिसमें दबकर वृद्धा और उसके नाती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में ही बैठे एक कुत्ते की मौत हुई है।

पूरी घटना पड़ोस में रहने वाले वृद्धा के भतीजे के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसने भी यह हादसा देखा। उनका दिल दहल गया। घटना की जानकारी पर एसीपी बाबूपुरवा और तीन थानों का फोर्स पहुंचा।

मूलरूप से फतेहपुर जहानाबाद के सकूरा बेहटा गांव निवासी मजदूर सुरेश के परिवार में पत्नी दीपा, 15 वर्षीय बेटा आर्यन, 11 वर्षीय शैलेन्द्र और छोटा बेटा आठ वर्षीय कुनाल थे। तीनों बच्चे किदवई नगर के कंजरनपुरवा बस्ती में 60 वर्षीय नानी कृष्णादेवी के घर पर ही पैदा हुए और वहीं रह रहे थे। जबकि पति-पत्नी गांव में थे।

घर के बाहर आग ताप रही थी महिला

सुरेश ने बताया कि सास कृष्णादेवी के बीमार होने के चलते दीपा शनिवार को मायके गई थी। मंगलवार शाम कृष्णादेवी घर के बाहर आग ताप रही थी और कुनाल आस पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। पास में कृष्णादेवी का भतीजा मनोज भी खड़ा था।

वृद्ध महिला व उसके नाती की मौत

इसी बीच कुनाल दो पल्लों के लोहे के गेट के एक तरफ के हिस्से पर लटक गया। जैसे ही गेट बाहर की तरफ पहुंचा उससे जुड़ी दीवार दोनों व एक कुत्ते पर जा गिरी। हादसा देख आसपास के लोग दौड़े और मलबा हटाकर दोनों को निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।

हादसा सीसीटीवी में कैद

पूरी घटना मनोज के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से वृद्धा और आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN