Move to Jagran APP

सजेती में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, सिपाहियों को पीटकर वाहन तोड़ा

पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। छेड़छाड़ के आरोपितों को छोडऩे से लोगों में आक्रोश भड़का था।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 24 Dec 2018 12:21 PM (IST)Updated: Mon, 24 Dec 2018 12:21 PM (IST)
सजेती में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, सिपाहियों को पीटकर वाहन तोड़ा
सजेती में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, सिपाहियों को पीटकर वाहन तोड़ा
कानपुर, जेएनएन। सजेती थाना क्षेत्र के गांव कोटरा में रविवार रात कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की सौ नंबर पर मिली सूचना पर पहुंची पीआरवी के पुलिस कर्मियों को बगैर पड़ताल छुड़वाना भारी पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाहियों की पिटाई कर दी और पथराव कर पुलिस वाहन भी तोड़ डाला। पुलिस पर हमले की जानकारी पर पहुंचे सीओ ने घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भिजवाया और हमला करने में सात लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में आयोजित मेले में रविवार रात करीब 10 बजे महिला के घर में युवक के घुसे होने की जानकारी मिली। महिला के पति व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ कर युवक को बाहर निकाला और पिटाई के बाद कमरे में बंद कर दिया। युवक को बंधक बनाए जाने पर उसके परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। महिला के पति ने थानाध्यक्ष को फोन करके घर में घुसकर पत्नी से छेड़छाड़ कर रहे दो युवकों को पकड़े जाने की सूचना दी।

बंधकों को छोडऩा पड़ गया भारी
डायल 100 पर सूचना के बाद पीआरवी 0462 गांव पहुंची और सिपाही महेंद्र मौर्य (31), चालक सिपाही विमल कुमार(30) व हेड कॉन्स्टेबल सन्तोष कुमार ने मामले की तहकीकात किए बिना बंधकों को छुड़वा दिया और महिला के पति को हिरासत में लेकर जाने लगे। इसपर आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाही महेंद्र मौर्य व विमल को की डंडों से पिटाई कर दी और पथराव कर पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया लेकिन उसने खुद को सजातीय बता गुहार लगाई। इसपर कुछ लोगों ने उसे बचा कर पुलिस वाहन में बिठा दिया।
सिपाही की मौत की सूचना से मची अफरा तफरी
ग्रामीणों पर पुलिस टीम पर हमले में सिपाही की मौत होने की सूचना किसी ने उच्चाधिकारियों को दे दी, जिससे अफरा तफरी मच गई। मध्य रात सजेती थाने में ओआर (आर्डरली रूम) कर रहे सीओ शैलेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह व आसपास चौकियों व थानों का पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे और घायल सिपाहियों को अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस टीम पर हमला करने में महिला के पति के साथ ही गांव के चन्द्रशेखर, सर्वेश, बलवीर, वीरसिंह, संजय व बाल किशन को हिरासत में थाने ले आई।

थानाध्यक्ष सजेती अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए सात लोगों को नामजद करके 4-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, तोडफ़ोड़, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सेवन सीएलए आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला की तहरीर पर घर में घुस कर छेड़छाड़ पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.