शुक्लागंज (उन्नाव) : चुनावी रंजिश को लेकर जाजमऊ के कर्मी बिजलामऊ गांव के जंगल में लकड़ी काटने गए युवक की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना सोमवार दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। त्रिभुवनखेड़ा का रहने वाला 45 वर्षीय गणेशी पुत्र स्व. हीरालाल दोपहर में घर से जंगल लकड़ी काटने की बात कहकर गया था। जहां घात लगाकर कुल्हाड़ी के ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार व गंगाघाट कोतवाल अवनीश कुमार सिंह पहुंचे। घटना से गुस्साए स्वजनों और गांव के लोगों ने दो घंटे तक बवाल किया व शव नहीं उठने दिया। जिसपर दही थाना और क्यूआरटी को बुलाया गया।
एएसपी व सीओ के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए। दिवंगत के बड़े भाई सिद्धनाथ ने दद्दन सिंह पुत्र हवलदार, ग्राम प्रधान कर्मी बिजलामऊ रामनरेश पुत्र ललतू समेत अंकित व अमित पुत्रगण विशंभर, शिवा पुत्र पप्पू, पिंटू पुत्र बृजलाल समेत दद्दन सिंह के भांजे आकाश व रानू सिंह के विरुद्ध कुल्हाड़ी से वार कर भाई की हत्या करने की तहरीर दी है।
पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, शाम लगभग 6 बजे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की है।