Move to Jagran APP

UPPCS Mains Result 2018 : देखें-कानपुर के टॉपरों की सूची, जानें-कौन क्या बना

कानपुर में अशोक नगर के अरुण दीक्षित ने टॉप किया है तो कौशलपुर की लवगीत कौर दूसरे नबंर हैं उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 09:59 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 09:59 PM (IST)
UPPCS Mains Result 2018 : देखें-कानपुर के टॉपरों की सूची, जानें-कौन क्या बना
UPPCS Mains Result 2018 : देखें-कानपुर के टॉपरों की सूची, जानें-कौन क्या बना

कानपुर, जेएनएन। उप्र संघ लोक सेवा आयोग ने शनिवार की शाम को पीसीएस 2018 के परिणामों की घोषणा कर दी। शहर के बहुत से मेधावियों ने भी परचम फहराया और नाम रोशन किया है। परिणाम आने के बाद से शहर के टॉपरों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है, कोई डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ है तो किसी को अन्य विभागों में तैनाती मिली है।

loksabha election banner

लगा रहा बधाइयों का तांता

कानपुर शहर में अशोक नगर के अरुण दीक्षित ने टॉप किया, जबकि दूसरे नंबर पर कौशलपुरी की लवगीत कौर रहीं। दोनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। अरुण दीक्षित की प्रदेश में नौवीं रैंक है, जबकि लवगीत कौर ने 22वीं रैंक हासिल की है। उत्तरीपुरा की दीपांशी राठौर डिप्टी एसपी की पोस्ट पर सबसे आगे रहीं, उनकी डिप्टी एसपी की सूची में 40वीं रैंक आई है। कानपुर से असिस्टेंट कॉमर्सियल टैक्स, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, बीडीओ, जिला कमांडेट, जेल सुप्रीटेंडेंट, सीटीओ, ट्रेजरी ऑफिसर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर आदि के पद पर हुआ है। रिजल्ट की घोषणा के बाद चयनित अभ्यर्थियों के घरों में बधाई का तांता लगा रहा।

कड़ी मेहनत से पाई सफलता

अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और क्रमबद्ध तरीके से पढ़ाई को सफलता का आधार बताया है। इनमें कई ऐसे हैं, जिनके स्कूली जीवन में कोई खास नंबर नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने बाद में कठिन परिश्रम करके कामयाबी हासिल की। अभ्यर्थियों की सफलता पर उत्कर्ष अकादमी में जश्न मनाया गया। निदेशक डॉ. प्रदीप दीक्षित ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अधर एपेक्स एकेडमी के निदेशक देवी शंकर तिवारी ने सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी।

शहर के टॉपर

  • डिप्टी कलेक्टर : अरुण दीक्षित नौवीं रैंक, लवगीत कौर 22वीं रैंक, साक्षी शर्मा 43वीं रैंक, शिखा शुक्ला 59वीं रैंक, आयुष विक्रम सिंह 62वीं रैंक, कहकशां अंजुम 71वीं रैंक, मयंक गोस्वामी 79 वीं रैंक, रवि कुमार 113 रैंक।
  • डिप्टी एसपी : दीपांशी राठौर
  • असिस्टेंट कमिश्नर काॅमर्शियल टैक्स : अविनाश साहू
  • जिला ऑडिट ऑफीसर : टि्वंकल गोयल
  • असिस्टेंट एम्लायमेंट ऑफीसर : अपूर्वा द्विवेदी
  • जिला बचत अधिकारी-मंतशा, शरद चौधरी, अजितेश मिश्रा
  • एक्साइज इंस्पेक्टर : क्रीमिया गुप्ता, रतेंद्र कुमार मिश्रा
  • फूड सेफ्टी ऑफीसर : अमित कुमार गौतम
  • सीटीओ : आराधना खरे, प्रेरणा द्विवेदी, विपिन कुमार मिश्रा
  • ट्रेजरी ऑफिसर : शिवा त्रिपाठी, श्वेता सिंह
  • सब रजिस्ट्रार : संजू सिंह
  • प्रोबेशन अधिकारी : मनोज कुमार
  • एजी सर्विसेज : विनीत, संतोष कुमार
  • जीआइसी प्रिंसिपल : अविनाश कुमार आनंद

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.