Move to Jagran APP

यूपी से दोहरा शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने कानपुर के उपेंद्र यादव Kanpur News

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी मुकाबले में नाबाद 203 रन बनाए।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 05:02 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 05:02 PM (IST)
यूपी से दोहरा शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने कानपुर के उपेंद्र यादव Kanpur News
यूपी से दोहरा शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने कानपुर के उपेंद्र यादव Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी मुकाबले में दोहरा शतक जमाकर उपेंद्र यादव यह कारनामा करने वाले यूपी के 12 वें खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी आतिशी पारी के दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर यूपी की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील चतुर्वेदी के नाम था, जिन्होंने 183 रन बनाए थे।

loksabha election banner

शहर की बाबूपुरवा कॉलोनी में रहने वाले उपेंद्र यादव मुंबई के खिलाफ चल रहे मैच में 203 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले उनका व्यक्तिगत स्कोर 138 रन था। अपने रणजी करियर में अब तक चार शतकीय पारी खेल चुके उपेंद्र ने मौजूदा सत्र में यूपी की ओर से दो शतक लगाए हैं। ग्रीनपार्क में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी उपेंद्र ने शतकीय पारी खेली थी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एसएन सिंह ने बताया कि उपेंद्र ने आठ वर्ष की उम्र में साउथ मैदान से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी यह उपलब्धि शहरवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि केडीएमए से इंटरमीडिएट पास करने के बाद इस होनहार खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का भी अभ्यास शुरू किया था। उनकी मेहनत और लगन ने आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।

उप्र से दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी               रन        विरुद्ध

शशिकांत खांडेकर 261 नाबाद रेलवे

ए भनोट 231 नाबाद बंगाल

आर शमसाद 224 नाबाद राजस्थान

पीई पलिया 216 महाराष्ट्र

यूए शर्मा 215 बड़ौदा

पीके गर्ग 206 त्रिपुरा

सुरेश रैना 204 नाबाद पंजाब

सुरेश रैना 203 ओडिशा

परविंदर सिंह 202 नाबाद ओडिशा

एजी माथुर 201 नाबाद रेलवे

आरवी सप्रु 200 नाबाद विदर्भ

उपेंद्र यादव 203 नाबाद मुंबई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.