कानपुर, जागरण ऑनलाइन टीम : बिजली कर्मियों की हड़ताल से आम आदमी परेशान हुआ तो जेनरेटर वालों ने खूब मनमानी की। राजापुरवा में 15 सौ रुपये में आधा घंटे किराये पर जेनरेटर लाकर लोगों ने घर में पानी का इंतजाम किया और मोबाइल चार्ज किए।
इसके अलावा धड़ाधड़ फाल्ट की वजह से रूमा, चकेरी, कोयला नगर समेत कई इलाकों में बिजली का हाहाकार मचा रहा। हालांकि 65 घंटे में हड़ताल वापसी से लोगों ने काफी राहत महसूस की।
इधर तीन दिन की हड़ताल की वजह से रूमा, चकेरी, पनकी, दादा नगर, अपट्रान इस्टेट और फजलगंज में फैक्ट्री संचालकों को काफी बिजली संकट से जूझना पड़ा। इस दौरान प्लास्टिक, लोहा व अन्य कारखानों के उद्यमी 50 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कह रहे हैं। इस बीच सुबह केस्को के ग्रुपों में जयचंद पुरस्कार के मीम्स जारी किए जाने पर भड़के अभियंता, बोले मुकदमा दर्ज कराएंगे।