Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी के 5 जिलों में 65 इंस्पेक्टरों का तबादला, पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल जारी

    By gaurav dixitEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 10:10 PM (IST)

    चुनाव के मद्देनजर तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने इंस्पेक्टर रैंक के 65 पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया है। सर्वाधिक 22 इंस्पेक्टर इटावा से स्थानांतरित हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कमिश्नरेट में भी तीन सालों से तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी हो सकती है।

    Hero Image
    यूपी के 5 जिलों में 65 इंस्पेक्टरों का तबादला।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। UP Police Transfer Update News I लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने इंस्पेक्टर रैंक के 65 पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया है। सर्वाधिक 22 इंस्पेक्टर इटावा से स्थानांतरित हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कमिश्नरेट में भी तीन सालों से तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से इतने इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला

    फतेहगढ़- 12

    इटावा- 22

    औरैया- 8

    कन्नौज- 11

    कानपुर देहात- 12

    यहां से इनका हुआ है तबादला

    फतेहगढ़ से: जयप्रकाश पाल, संत प्रकाश व कमलेश कुमार को औरैया, दिनेश कुमार, सचिन सिंह, जयंती प्रसाद गंगवार व दिग्विजय सिंह को कन्नौज, दिवाकर सरोज, रमेश कुमार यादव व ओमवीर सिंह को इटावा, दिलीप कुमार बिंद व अशोक कुमार को कानपुर देहात।

    इटावा से: राजीव कुमार, दीपक कुमार, बृजेंद्र सिंह व भूपेंद्र कुमार राठी को औरैया, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, राजीव कुमार, राजेश कुमार, राजेश सिंह, रमेश सिंह, गोविंद हरी, लक्ष्मी नारायण व सुदेश कुमार को फतेहगढ़, मोहम्मद कामिल, दिनेश कुमार, अनिल मणी, विष्णुकांत तिवारी, हेमलता, शैलेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ मिश्र को कन्नौज, वीरेंद्र बहादुर यादव, मुकेश कुमार सोलंकी को कानपुर देहात।

    औरैया से: रामसहाय सिंह, विजय पांडेय, भोला प्रसाद को इटावा, नवीन सिंह को फतेहगढ़, जितेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, श्यामव्रत सिंह को कानपुर देहात, रजनीश बाबू को कन्नौज।

    कन्नौज से: अजय पाठक व प्रयाग नारायण बाजपेयी को कानपुर देहात, अनिल कुमार अवस्थी, निर्मला कुमारी, राजा दुबे, विक्रम सिंह, संतोष कुमार कुशवाहा व जितेंद्र प्रसाद शर्मा को इटावा, जितेंद्र पाल सिंह को औरैया, पूनम अवस्थी व मोहम्मद अहमद को फतेहगढ़।

    कानपुर देहात: समर बहादुर यादव को फतेहगढ़, उमाशंकर, कपिल दुबे, अनुज अवस्थी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह व हेमंत कुमार को इटावा, गंगा सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला व भूपेंद्र सिंह को औरैया, रीना गौतम व चंद्रप्रकाश तिवारी को कन्नौज।

    यह भी पढ़ें: New Transfer Rule in UP: यूपी में मनचाहा ट्रांसफर पाने के लिए नया नियम लागू, टीचरों को पार करना होगा कठिन पड़ाव

    यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: विधायक के लोगों पर सड़क खोदने का आरोप, फर्म ने 1 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी