Move to Jagran APP

Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें- ब्लॉकवार बीडीसी सदस्य पद का परिणाम, कौन बना विजेता

पंचायत चुनाव में कानपुर नगर की 789 बीडीसी सदस्य पद का परिणाम आ गया है । इसमें भाजपा नेता अनुराधा अवस्थी पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर की बहू पहले ही निर्विरोध बीडीसी सदस्य निर्वाचित हो चुकी है ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 12:57 PM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 09:07 PM (IST)
Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें- ब्लॉकवार बीडीसी सदस्य पद का परिणाम, कौन बना विजेता
निर्विरोध निर्वाचन वालों में कई ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार।

कानपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य पद पर भी खासा गहमागहमी रही। बीडीसी सदस्य पद के विजेताओं पर ब्लाक प्रमुख पद के दावेदारों ने निगाहें लगा दी हैं। 789 पद बीडीसी सदस्य पद में 23 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित है तो यहां भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी इस पद की प्रबल दावेदार हैं। अनुराधा परगही वार्ड से निर्विरोध बीडीसी सदस्य बन गई हैं। यहां देखिए ब्लॉकवार बीडीसी सदस्यों का परिणाम।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: गांव की तस्वीर बदलने को रोकी पीसीएस की तैयारी...और बनीं सबसे युवा प्रधान

बिल्हौर ब्लाक : नसिरापुर गांव से शीला देवी, राढ़ा गांव से ललित कुमार, ददिखा गांव से अर्चना जीतीं।

सरसौल ब्लाक : तिवारीपुर से मोतीलाल, सरसौल प्रथम से सुदेवी, सरसौल द्वितीय से गौरा देवी,बारादरी से मुन्नालाल , भदासा प्रथम से बिट्टन देवी,नेवादा बौसर से समरजीत ,तिरमा से सूबेदार,सरसौल तृतीय से दुर्गेश,सरसौल चतुर्थ से चांदबाबू,सरसौल पंचम से मैसर, सवाइजपुर से नीलम देवी,कमालपुर से ओमप्रकाश,महोली प्रथम से परशुराम,महोली द्वितीय से साधना,ताजपुर से फूलचंद्र,सुभौली से राहुल यादव,भुखनाही से चुन्नी देवी,बौसर द्वितीय से शिवम,खोजऊपुर से सुमित्रा ,ऐमा से श्रीराम,तिलसहरी बुजुर्ग प्रथम से नन्ही देवी,तिलसहरी बुजुर्ग द्वितीय कुलदीप कुमार,पूरनपुर से विकास उत्तम,नौगवां गौतम से सर्वेश,पाल्हेपुर से कल्याण सिंह,हरचंदखेड़ा द्वितीय से आशुतोष,हरचंदखेड़ा प्रथम नारेन्द्र सिंह,खरौंटी से केतकी,पाली भोगीपुर से बीना देवी,महाराजपुर द्वितीय से केशकली,हाथीपुर प्रथम से सतीश,दीपापुर से विमल,पूरनपुर द्वितीय से अनीता साहू,फुफुवार राजथोक से दयारानी,सिकठिया प्रथम राममोहन सिंह,दीपापुर द्वितीय से कामता,सरसौल षष्ठ से मीनू देवी,सरसौल सप्तम से रामकृष्ण, सुनहला द्वितीय से मुकेश साहू,हाथीपुर प्रथम से कासिम,टीकरभाऊ से बिजमा देवी,पाली भोगीपुर द्वितीय से संत कुमार,सुनहला प्रथम से दीपू गुप्ता,रहनस प्रथम से जीतू, महाराजपुर तृतीय से रवीन्द्र,शीशूपुर प्रथम से प्रेम नरायन,सलेमपुर प्रथम से गोरेलाल,महाराजपुर चतुर्थ से महेश,फुफुवार सूई थोक प्रथम से अरविन्द कुमार,सलेमपुर द्वितीय से ब्रजमोहन,सेमरुवा प्रथम से गुड़िया, हाथीपुर द्वितीय से राजबेटी,भदासा द्वितीय से राकेश,बड़ागांव प्रथम से अभिनव उत्तम,ख्वाजगीपुर से कमलेश,शीशूपुर से सचिन द्विवेदी, डोमनपुर प्रथम कांती देवी,बड़ागांव द्वितीय से विमला,रहनस द्वितीय से सुनीता,महाराजपुर प्रथम से उदयप्रताप सिंह,तुषौरा से पप्पू,नसड़ा से मंजू देवी,टौंस से अनिकेत कुमार, सेमरझाल से नीरज कुमार,हाथीपुर तृतीय से सपना देवी,फुफुवार सूई थोक द्वितीय से वीरेन्द्र कुमार,फुफुवार सूई थोक तृतीय से उमाशंकर पांडे, फुफुवार सूईथोक चतुर्थ से जैनुल,नर्वल प्रथम से मनीष कुमार, रायपुर नर्वल से दीपक कुमार, करबिगवां प्रथम से नीलम सिंह, नर्वल द्वितीय से गायत्री अवस्थी,बौसर प्रथम से श्यामा ,तिलसहरी खुर्द प्रथम से प्रीती देवी,तिलसहरी खुर्द द्वितीय से पप्पू पाल,करबिगवां द्वितीय से रामप्रकाश,हाथीगांव द्वितीय से शिवानी,नर्वल तृतीय से प्रमोद, डोमनपुर द्वितीय से पूरनलाल, डोमनपुर तृतीय से विमला, नगापुर से अर्पित सिंह, खोजऊपुर से जीतेन्द्र कुमार, अखरी से ओमप्रकाश, बांबी भीतरी रामबरन कुशवाहा, सेमरुवा से रचना देवी, महुआगांव से मंजू, अमौली से जीतू शुक्ला, विपौसी से रागिनी ङ्क्षसह, नरायनपुर से ममता देवी, हाथीगांव से हेमादेवी, मथुराखेड़ा से अवधेश कुमार, नरौरा से शिवशंकर , बेहटा सकठ से सूरज यादव, थरेपाह से वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मडि़लवां से अनुज कुमार जीते।

यह भी पढ़ें: Kanpur Nagar Panchayat Result: जिला पंचायत सीटों पर सपा का दबदबा कायम, यहां देखें मतगणना की ताजा जानकारी

चौबेपुर ब्लाक : चौबेपुर प्रथम से स्नेहा गुप्ता, महाराजपुर प्रथम से अनुज राजपूत, चौबेपुर द्वितीय से कार्तिकेय दीक्षित, चौबेपुर तृतीय से जुग्गन सविता,चौबेपुर चतुर्थ से रेशमा,पेम प्रथम से रामचन्द्र,पेम द्वितीय से शिवनाथ,गबड़हा से सुलेखा,बनसठी से नेहा, इंदलपुर जुगराज से शुभम कुमार जीते।

शिवराजपुर ब्लाक : सिकंदरपुर से अवधेश, काकूपुर निहाल से सगुना,निसोन से नंदकिशोर, कुंवरपुर से जान मोहम्मद,गुडऱा से स्नेह लता,बिलहन से सचिन, भीटी से अभिषेक,बिकरू से छोटे लाल जीत चुके हैं।

ककवन ब्लाक : सिहुरा दारासिकोह से रणजीत ङ्क्षसह, ककवन प्रथम से गोरेलाल, ककवन द्वितीय से आशा देवी, मुनौवरपुर से सुरेश, ककवन तीन से नीलम, देवहा प्रथम से लक्ष्मी, देवहा दितीय से अख्तर, फत्तेपुर से राजकुमार, उ_ा से सरोजिनी, मैंदो से ज्ञानेंद्रप्रकाश, इब्राहिमपुर रौंस से विमला देवी, गढ़ेवा से स्वयंप्रिया, दलेलपुर से विजय कुमार ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें-कानपुर नगर में प्रधान पद का पूरा परिणाम, ब्लॉकवार विजेताओं की सूची

बिधनू ब्लाक : उदयपुर से रीता देवी, वार्ड कठारा से शशि किरण, वार्ड 67 कठारा से रमेश सिंह, वार्ड 16 मर्दनपुर से विमलेश, वार्ड 41 रामखेड़ा से राजेंद्र, ओरियारा वार्ड 55 से अनूप, जरकला वार्ड एक से किशन लाल, सम्भुआ वार्ड 36 से लालू, वार्ड 86 हरबसपुर से सरोजनी ,वार्ड तीन कोरिया से विमलेश, वार्ड चार घुरवा खेड़ा से रीता देवी, वार्ड पांच नगवां से लल्लू, वार्ड छह परसौली से राजेंद्र, वार्ड सात इमलीपुर से अनूप, वार्ड आठ न्यौरी से गुड्डी देवी, जामू प्रथम से मालती, जामू दो से सीमा, वार्ड नौ गढ़ेवा मोहसिनपुर से शशि किरण से जीत दर्ज की है।

घाटमपुर ब्लाक : भदरस द्वितीय से अमित कुमार, भदरस तृतीय से रमेश कुमार, लोकाह से गजेंद्र , रेउना प्रथम से लक्ष्मी देवी, रेउना द्वितीय से सरोजनी देवी, मखौली प्रथम से आलोक सचान, मखौली द्वितीय से राजेश, गड़ाथा प्रथम से स्नेह लता, कोटरा प्रथम से संदीप, कोटरा द्वितीय से जगपथ, बीबीपुर से द्वितीय वंदना देवी, रामपुर द्वितीय से मुन्नालाल, बरीपाल प्रथम से कैलाश, बरीपाल द्वितीय से रिजवान, परास प्रथम से सियाराम, परास द्वितीय से पुष्पा, जाजपुर से अनीता देवी, बेंदा से नेहा प्रजापति, पराचांद से सीमा, घुघुवा प्रथम से विरेंद्र कुमार, बीबीपुर प्रथम से क्षमादेवी, दहिलर अव्वल से कुंती देवी, हरदौली से कुषमा, रामपुर प्रथम से विकास, लहुरीमऊ कासिमपुर से नरेंद्र, असवारमऊ से राम सहोदर, समूही प्रथम से पवन कुमार, समूही द्वितीय से दिपेश कुमार, मैधरी से अनामिका, बरीपाल तृतीय से मो. आरिफ, मदुरी से उर्मिला, बावन से अमित सचान, चितौली से संदीप कुमार, कोरिया प्रथम से श्रीमती अर्चना, कोरिया द्वीतीय से माया देवी, कोरिया तृतीय विद्याशंकर, कोरिया चतुर्थ से राहुल उमराव, मेहरौलीपुर से मनोज, परास तृतीय से निशा तिवारी, परास पंचम से बलवीर कुमार, गुच्चूपुर से अश्वनी राजपूत, हथेरुआ से कल्पना देवी, श्रीनगर से श्रीदेवी, सरैंया प्रथम से हनुमान, सरैंया द्वितीय से अर्जुन सिंह, निहुरा से कमल सिंह, बदलेसिमनापुर से हरिशंकर सोनकर, गढ़ोलामऊ से सरमन, किरांव प्रथम से पवन कुमार, किरांव द्वितीय से सुनीता देवी, निमधा से शारदा देवी, मढ़ा से दीपू कुमार, सरगांव से अनिल कुमार, टिकवांपुर प्रथम से विमल कुमार, टिकवांपुर द्वितीय से अंकितेश, अज्योरी से रामसखी, आनूपुर से अशोक कुमार, बांध से विनोद कुमार, सिंधौल से श्रीराम, धरछुवा से दलजीत, सिरसा से सावित्री देवी, पड़री गंगादीन से शिवशंकर, असगहा से अरुण कुमार, बम्हौरी से विकास कुमार, सजेती प्रथम से दिनेश कुमार, सजेती द्वीतीय से अवधेश कुमार, धरमंगदपुर से कृष्ण मुरारी, कोहरा प्रथम से राजाराम, कोहरा द्वितीय से सम्पति देवी, डोहरू से राधा देवी, गोपालपुर से रेणू सचान, फत्तेपुर से पुष्पा, स्योंदी ललईंपुर से मनोज, मवईभच्छन से रामप्यारी, कुरसेड़ा से राधा, गुजेला से रामचंद्र, रैपुरा से श्यामा यादव, अमौली से लक्ष्मी सिंह, सूखापुर से देवनारायण, बीरपुर से फूलमती, राहा प्रथम से सीका सिंह, राहा द्वितीय से अनीता देवी, चिल्ली प्रथम से धर्मेंद्र सिंह, चिल्ली द्वितीय से माला देवी, चौबेपुर से सीमा, इस्माइलपुर से जितेंद्र सिंह, मवई माधौ से शिवराम, डोभा से अराधना देवी, रहटी खालसा से रामसजीवन, बसौरा से दिलीप, शाखा जनवारा से चंदा देवी, कटरी से नरेंद्र, काटर प्रथम से अजय कुमार, काटर द्वितीय से सतीश कुमार, कोरौं से गुड्‌डी, गड़ाथा प्रथम से स्नेहलता, गड़ाथा द्वितीय से अमित कुमार, मकरंदपुर प्रथम से मो. अनीस, मकरंदपुर द्वितीय से शैलेंद्र सिंह, मकरंदपुर तृतीय से रामनरेश, अकबरपुर बीरबलपुर प्रथम से अमित कुमार, अकबरपुर बी. द्वितीय से मीरा देवी, मऊनखत से ममता विजयी रहे।

भीतरगांव ब्लाक : अकबरपुर बरूई से धमेंद्र सिंह, हस्कर से जय सिंह, पसेमा से अरुण कुमार, असेनिया से शिवरतन ने जीत दर्ज की।

पतारा ब्लाक : रमेव पुर से गुड्डन, रायपुर से विजय शंकर, बरदौलीपुर से श्री बाबू रामधनी, बरनांव प्रथम से आरती सिंह, बरनांव द्वितीय से नीलिमा सिंह, बहेवा से करुणा, कबीपुर से दीलीप कुमार, छांजा से शिव प्रकाश, भदेवना से राम औतार, नंदना से अर्चना देवी, बारादौलतपुर से सुदीपकुमार, सतरउली से इंद्रजीत, नंदना द्वितीय से सीमा उपकार, बनहरी से  रामकुमार रामभरोसे, मछैसा से भोला रघुराज, सरगवा से नीरज, चवर से मुमताज यासीन, पतारा द्वितीय से कोमल अजय सिंह, रतनपुर से शिवनाथ. रठिगांव से सुमन तिवारी, तरगांव से मीना देवी, हिरनी द्वितीय से रानी, बेहुटा प्रथम से अरुणिमा, पतारा षष्टम से मनफूल, बलहाबरा से विरेंद्र कुमार, बेहुटा द्वितीय से सर्वेश कुमार,, रचितपुर से माधवी लता, सरखेलपुर से संदीपकुमार, बरनाव तृतीय से मानसिंह, पडरीलालपुर प्रथम से कुलदीप, तरगांव द्वितीय से भूपेद्र सिंह, दहेली से सुशमा, चतुरीपुरा से कल्लू प्रसाद, पडरीलालपुर से सोने लाल, तरगांव तृतीय से सुनीता, बम्बुराहा से सियारांम, सथेही प्रथम से मीना, पतारा पंचम से संता बाके, बलहापारा कला द्वितीय से अनूप कुमार से पडरीलालपुर तृतीय से अनीश, तिलसड़ा से अरुण कुमार, रामसारी द्वितीय से शनि सोनकर, रामसारी प्रथम लवकेश कुमार, अकबरपुर झबैया अमित बाबू, ओरिया से राकेश कुमार, कुम्हड़िया से रीता देवी, जहांगीराबाद प्रथम, रविकुमार, हधेई द्वितीय से सफेदा देवी, पडरीलालपुर चतुर्थ से महेश, तिलसड़ा द्वितीय से विजय कुमार, अकबरपुर झबैया द्वितीय से गौरव, पतरसा से मिथुन सैनी, इटर्रा प्रथम से मंजूषा, पतारा संपत्म से सरोज देवी, जहांगीराबाद द्वितीय से प्रियंका, दिवली से विकास सचान, हथेही तृतीय से सरोजनी फूलचंद्र, आगापुर से पूनण, पतारा चतुर्थ से श्री देवी, श्योठारी से राजेश कुमार , इटर्रा प्रथम से पुष्मा, इटर्रा द्वितीय से संतोष कुमार, गिरसी द्वितीय से रेखा देवी, गिरसी तृतीय से निष्ठा सचान, स्योठारी द्वितीय से मौनादेवी, स्योठारी बरौली से कल्याण सिंह, सिरोह से सोनी, दुरौली से मनोरमा, केवडिय़ा से राजेश कुमार, मिर्जापुर से राज विश्मभर , पतारा प्रथम से नीलम सैनी, पतारा द्वितीय से राकेश कुमार, हिरनी से सरिता सिंह सेंगर जीतीं।

कल्याणपुर ब्लाक : हृदयपुर वार्ड 63 से सिया कांति , गाढ़ी कानपुर वार्ड 85 से शिव कांति देवी, लोधवाखेड़ा से गोङ्क्षवद, पतरसा वार्ड 45 से देवी प्रसाद, भौंती प्रतापपुर वार्ड 52 से रामा, वार्ड 54 से आदित्य, वार्ड 53 से राजकुमार, नकटू से मिलन देवी, सुरार वार्ड 70 से साधना, सचेंडी वार्ड 75 से सुशील कुमार, मकसूदाबाद वार्ड 57 से सुनील, बगदौधी बांगर से वीरेंद्र कुमार, धरमंगदपुर से शालिनी, धरमंगदपुर द्वितीय से नीरज, ईश्वरी गंज से रेखा विजयी घोषित हुईं।

ब्लॉकवार निर्विरोध निर्वाचित बीडीसी

बिल्हौर : बिल्हौर देहात से मनोरमा कठेरिया, वार्ड नंबर 60 शाहमपुर कोट के रणधीर, वार्ड नंबर 56 ददारपुर कटहा की शकुंतला, वार्ड नंबर 47 लालपुर की सीमा, वार्ड 48 मदराराय गुमान की रोशनी, वार्ड 81 से जीशान अहमद, वार्ड 83 पूरा से शालिनी।

शिवराजपुर : नदिहा खुर्द से शालिनी सिंह और रानेपुर सरिगवां से उनके पति विजय सिंह तोमर, बिलहन द्वितीय से रानी दुर्गा।

चौबपुर : बहलोलपुर से नेहा।

पतारा : गिरसी प्रथम से नीतू और तेजपुर से मनोज कुमार भदौरिया।

बिधनू : निवर्तमान प्रमुख के पति रमेश सिंह यादव। रामखेड़ा गांव के वार्ड 41 से राजेंद्र कुमार, मर्दनपुर गांव के वार्ड 16 से विमलेश देवी।

भीतरगांव : साढ़ तृतीय से जीतीं सुशीला देवी और देवपुरा वार्ड से विजय यादव।

घाटमपुर : निवर्तमान ब्लाक प्रमुख देविका सिंह के पति इंद्रजीत सिंह इस पद पर दावेदारी करेंगे। इंद्रजीत गड़ाथा वार्ड से निर्विरोध जीते हैं तो परास से निर्विरोध बीडीसी सदस्य बने हर्ष त्रिपाठी भी दावेदारी कर सकते हैं।

सरसौल : पुरवामीर से पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर की बहू डॉ. विजयरत्ना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.