Move to Jagran APP

Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें-कानपुर नगर में प्रधान पद का पूरा परिणाम, ब्लॉकवार विजेताओं की सूची

Kanpur Gram Pradhan List त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा रविवार से खुलना शुरू हुआ तो कोई जीतकर जश्न में डूब गया तो कोई मायूस होकर हार होने का कारण तलाशता रहा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 09:59 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 07:13 PM (IST)
Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें-कानपुर नगर में प्रधान पद का पूरा परिणाम, ब्लॉकवार विजेताओं की सूची
देर रात परिणाम आने के साथ नवनिर्वाचित प्रधानों को प्रमाण दिए जाते रहे।

कानपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना जारी है लेकिन देर रात ग्राम प्रधान के 590 पदों में से 256 के परिणाम आ गए। बाकी के परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है। बिल्हौर विकासखंड के अनेई ग्राम सभा में प्रधान पद पर दीप्ती त्रिवेदी व सुधा बाजपेई को बराबर-बराबर 454 वोट मिले तो लाटरी निकालकर परिणाम निकाला गया। पूरा ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीके तिवारी को 990 वोट तो खजुरी में विपिन कटियार ने कमलेश कटियार को 958 वोट से हराया है। सरसौल की मथुराखेड़ा में राघवेन्द्र यादव लगातार तीसरी बार विजयी हुए हैं तो राघवेन्द्र ने भी जीत की हैट्रिक लगाई है। आइए देखते हैं प्रधान पद पर ब्लॉकवार विजेताओं की सूची...।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Kanpur Nagar Panchayat Result: जिला पंचायत सीटों पर सपा का दबदबा कायम, यहां देखें मतगणना की ताजा जानकारी

बिधनू ब्लाक : रामखेड़ा से शिवदेवी, सेन पश्चिम पारा से लालमन (काजल किरण), जरकला से हरि नारायण, उदयपुर से शिवपाल, कुरियां से अनिल कुमार, बाजपुर से राजेन्द्र प्रसाद, कठोगर से समर सिंह, उरियारा से वीर सिंह यादव, हरबशपुर से पूजा, जामू से जनार्दन सिंह, संभुआ से चंद्रजीत ने जीत दर्ज की। ऐती से शिवनारायण, कुरौना से बहादुर नराग से रामप्रकाश, कोरियां से अनिल कुमार, धुरवाखेड़ा से सीमा, सेनपुरव पारा से रामनरेश, बकौली से सरोज, कसिगवां से योगेंद्र, हाजीपुर से विवेक, गुमराही से सुनील, हाथीपुर से रूपरानी, दलेलपुर से गीता, सपई से अनुज कुमार ने जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: 356 महिला और 244 युवा बने प्रधान, गांव की तरक्की को लेकर हाेंगे एकजुट

सरसौल ब्लाक : नर्वल से अन्नपूर्णा, बौसर से सरोज कुमारी, पूरनपुर से सरला उत्तम, भुखनाही से शशी,पाल्हेपुर से तुलसी देवी, तिलसहरी बुजुर्ग जय श्री कुरील,खरौंटी से सुधा तिवारी,नौगवां गौतम से सदनलाल,हरचंदखेड़ा से सुशीला सविता,फुफुवार राज थोक सोनेलाल गुप्ता,पाली भोगीपुर बिट्टन देवी, सरसौल से रामकुमार, दीपापुर से रूपा देवी,टीकरभाऊ से रवि,सुनहला से राहुल कुमार,नसड़ा से अरुण कुमार तोमर, महाराजपुर से दिनेश सिंह,सिकठिया से आकाश सिंह,सलेमपुर से अमित कुमार,तुषौरा से उर्मिला देवी,रहनस से मुन्नी,शीशूपुर से संतोष कुमार, बड़ागांव से रेनू,ख्वाजगीपुर से बीना देवी,हाथीपुर से मोहन सिंह,टौंस से अंकित कुमार,पुरवामीर से जितेन्द्र सिंह,फुफुवार सूई थोक कुर्बान अहमद, नर्वल से सुदीप कुमार शिवहरे,करबिगवां से जगतपाल,डोमनपुर से मंजू देवी,तिलसहरी खुर्द अरविंद कुमार, नागापुर से राधा सिंह, सेमरुवा से विनय प्रताप सिंह, खुजौली से रेखा देवी, खोजऊपुर से लक्ष्मीनारायण साहू, नेवादा बौसर से समरजीत यादव,बांबी भीतरी से प्रदीप कुमार, अखरी से रमेश यादव, मडि़लवां से रामबाबू उत्तम, भदासा से बिट्टन देवी, तिवारीपुर से रामप्रसाद, महुआगांव से रोशनी, हाथीगांव से अमरजीत, तिरमा से उमाशंकर यादव, विपौसी से राहुल कुमार, बेहटा सकठ से सूर्य प्रकाश यादव, मथुराखेड़ा से राघवेन्द्र सिंह, थरेपाह से शेष कुमार तिवारी,सुभौली से किरन पांडेय, सेमरझाल से तेज नरायन सविता, नरायनपुर से सोनम, बारादरी से पिंकी कुरील , पाली खुर्द से विनोद सिंह, ऐमा से सीतेश मिश्रा, रायपुर से प्रवीन सिंह,नरौरा इस्लामुल हक, कमालपुर से नीलम सिंह, ताजपुर से अरुणा देवी, महोली से धनीराम वर्मा, सरसौल की सवाइजपुर से ग्राम प्रधान पद हेतु राधा सिंह एक हजार मतों से विजयी घोषित किए गए। अमौली से रीतेश सिंह जीते।

यह भी पढ़ें: Fatehpur Panchayat Chunav Result 2021: गांव की तस्वीर बदलने को रोकी पीसीएस की तैयारी...और बनीं सबसे युवा प्रधान

घाटमपुर ब्लाक : बीबीपुर से मंगल सिंह, अज्योरी से मनोज कुमार, गोपालपुर से विमल कुमार, कोहरा से राघवेंद्र सिंह, मेहरअलीपुर से सुमित कुमार, गुच्चुपुर से राम देवी, स्योदी ललईपुर से शत्रुघ्न सिंह, अमौली से रामकरन सिंह, सरगांव से निधि देवी, डोहरू से विमला, बेंदा से बलवान सिंह, घुघुवा से विमला देवी, कटरी से प्रहलाद सिंह, रामपुर से अनुसुइयां, असवार मऊ से महावीर प्रसाद, भदरस से जयनरायन, बीरपुर से रखा सिंह, जाजपुर से नीरज सिंह, लौकहा से अजब, बरीपाल से आरती देवी, मेधरी से राधेध्याम, रेउना से रजनी देवी, डोभा से अनीता, मखौली से विमल सचान, कोटरा से सीता, गड़ाथा से आरती देवी, सजेती से उॢमला, सखापुर से सुशील कुमार, अनूपुर से अनामिका, दहिलर अव्वल से राजकूमारी,  परास से राम चंद्र,  कोरिया से रजोल,  फत्तेपुर से रामप्रसाद, कुरसेडा से अंजू देवी, भवई भच्छन से राज नरायण, गुजौला से शशिभान,  राहा से जफ्त कुमार, चौबेपुर से शिववती, जुरैया से शांति देवी, निहुरा से कमलेश,  कोरो से शीला सिंह, काटर से लौग श्री,  बांध से सुनीता देवी,  लहुरीमऊ से लक्ष्मी, समूही से बंदना, सिघौल से अजीत, कटरा से जय सिंह,  हरदौली से सीतादेवी, मऊनखत से रानी देवी, मदुरी से बंदना देवी, बसौरा से अंजू देवी, मवईमाधौ से जितेंद्र, इस्माइलपुर से महेंद्र कुमार, निमधा से मालती देवी, मकरंदपुर बांगर से इंद्रजीत, बदलेसिमनापुर से संगीता देवी, बम्हौरी से आरती देवी, चितौली से आरती देवी, बाबन से अरविंद कुमार, घरछुवा से दिरपाल, किरांव से रजनी, रैपुरा से नरेंद्र सिंह, मढा से आशकरना, अकबरपुर बीरबल से राम किशोर, असगहा से यश वीर, पड़री गंगादीन से मोहित सचान, धरमगदपुर से ध्रुव सिंह, टिकवापुर से नाग्रेद्र कुमार, धीरपुक से रिंकी, गडोसामऊ से शंकर दयाल, शाखाजनवारा से रामकुमार, रहटीखालसा से बीरेंद्रकुमार, सरैया से उर्मिला, पाराचांद से बालगोविंद, चिल्ली से धमेंद्र कुमार जीते।

पतारा ब्लाक : मूसेपुर से मनीषा देवी, मछैला से शैलेंद्र सिंह सचान, मिरानपुर से मणिशंकर, रतनपुर से रामचंद्र, ककरहिया से जय प्रकाश, सिरोह से नीरज कुमार, कठीपुर से मीना वर्मा, आगापुर से बीनादेवी, सराय से शिव देवी, रायपुर से कविता, बरनांव से रानी देवी, भदेवना से विमला देवी, पहेवा से सुमन, दिवली से उदित कुमार, केवडिय़ा से उमा भारती, मिर्जापुर से राजेश, खेमपुर से जयराम सिंह, तेजपुर से अर्चना देवी, दुरौली से दीक्षा, छाजा से अनुज कुमार, बरौली से रन्नो, बारादौलतपुर से कृष्णचंद्र, पतारा से राम भजन पाल, नंनदना से शिप्रा, इटर्रा से राधेध्याम, सरगवां से दिनेश, बनहरी से अंकित, सतरहुली से अनूप सिंह, चवर से गायत्री देवी, हिरनी से संजय कुमार, रठिगांव से प्रमोद कुमार, ओरिया से अमरनाथ, सरखेलपुर से अनुपम कुमार, बेहुटा से सदन लाल, संचितपुर से पुष्पा, बलहापारा कला से अर्चना देवी, चतुरीपर से शिवकुमार, दहेली से मीना, बम्बुहारा से शशि, तरगांव से शकुतंला सिंह, रामसारी से अमर सिंह, कुम्हेड़िया से शशि कुमार, हथेही से रविशंकर, अकबरपुर झबैया से दिव्या देवी, पड़रीलालपुर से प्रियंकी, तिलसड़ा से शकुतंला, पतरसा से प्रियंका, गिरसी से अशोक कुमार, जहांगीराबाद से अमर सिंह, स्योढ़ारी से भोलानाथ शंखबार जीते।

भीतरगांव ब्लाक : चतुरीखेड़ा से अमर पाल, बेरीखेडा से गीता देवी, पसेमा से महेंद्र यादव, मोहम्मदपुर से ब्रजेश कुमार, असेनिया से रमाकांत, सचौली से राघवेंद्र यादव, वीरनखेड़ा से शिव देवी, हुसैना से मोहित सिंह, मेहरौली से कालिका प्रसाद, देवपुरा से संगीता, बिरसिंहपुर से विश्वदीप (मोनू) अवस्थी, चिरली से उॢमला देवी, महोलिया से रामबाबू , तेलियावर से राजेश कुमार, गूजा से लक्ष्मी, गाजीपुर से बड़कऊ बाल्मीक, बरिगांव से रश्मि बाजपेई, अकबरपुर बरुई से सतीश चंद्र, मडेपुर से विवेक अवस्थी, पालपुर से वीरेंद्र सिंह, भेलसा से अनुज कुमार, नेवादा उजागर से मधुलिका सिंह, दौलतपुर से कमलेश विष्वकर्मा, देवसड से उदय नारायण, दौलतपुर नर्वल से गीता देवी, सिहुपुर से छेदनिया, कर्चुलीपुर से मलखान सिंह, बैजुपुर से विश्वजीत, शाहपुर से धनराज,बिरहर से उमा देवी, हरबंशपुर से देश राज, तिवारीपुर पंकज शुक्ला विजेता बने।

कल्याणपुर ब्लाक : गढ़ी कानपुर से अजीत पासवान, कटरी लोधवाखेडा श्रीमती निर्मला देवी, नकटू से काजल, परगही बांगर से पूनम सिंह, सिंहपुर कछार से श्रीकांत त्रिपाठी, हृदयपुर से रूपराम, ईश्वरी गंज से संतोष कुमार, सुरार से पंकज यादव, भौती प्रतापपुर से बीनू, पतरसा से शिव देवी, धरमंगदपुर से रेनू देवी, मकसूदाबाद से नरेंद्र कुमार, गोपालपुर से कुसमा , बैकुंठपुर से बलवीर सिंह, कटरी शंकरपुर सराय से मौसमी भी विजयी हुईं।

शिवराजपुर ब्लाक : गोपालपुर से शिवम कटियार, गौरी अभय पुर से मीनू तिवारी, मुंहपोछा से बलराम यादव,काकू पुर रब्बन से अंबरीश बाजपेई, जादेपुर से श्रवण कुमार मिश्रा चुनाव जीते। काकूपुर सीताराम से राजेश दिवाकर, रामपुर सखरेज से सरवन,बिकरू से मधु कमल,दिनकरपुर से सतीश कुमार, मधई निवादा से कैलाश, उत्तरी से सुभाष पाल,निसोन से सुशील, भीटी से रीता देवी,काकूपर निहाल से नन्ही देवी, हिंदूपुर से शेरा धानाविक, कुंवरपुर से पुनीत शर्मा, कुर्मी खेड़ा खुर्द से बृजेश सिंह जीते ।

चौबेपुर ब्लाक : सुनोढ़ा से रानी देवी, बिरेचामऊ से आलोक कुमार, निगोहा से राहुल सिंह जीते। खरगपुर से रामेंद्र तिवारी,विरोहा से रामादेवी,बंनसठी से मुन्नी देवी,पेम से कंचन, तरी पाठकपुर से शिवराज भास्कर,वाजिदपुर से राम अवतार, जरारी से कौशल किशोर, मालों से छोटे चौरासिया,क्योना से शिवदयाल, शेरपुर बेरा से सुरेश सिंह, महाराजपुर से गुड्डी यादव, चौबेपुर से अरबिंद यादव,पचोर से चन्द्रपाल, प्रधानपुर से राजा सिंह जीते।

यह भी पढ़ें: Kanpur Panchayat Chunav Result 2021: देखें- ब्लॉकवार बीडीसी सदस्य पद का परिणाम, कौन बना विजेता

बिल्हौर ब्लाक : अरौल से सुमन सिंह, बैड़ी अलीपुर से अनीता, बरंडा से राजेश पाल, बरौली से विजय कुमार, बेदीपुर से स्नेह लता पाल, भीटीहवेली से संदीप सिंह, बीबीपुर से सुनीता कटियार, चौबिगही शिकोहाबाद से रामजीवन, ददिखा से प्रिया कटियार, देवीपुर सराय से विद्या देवी, हसौली काजी गंज से दीपचंद, खजुरी से विपिन कटियार, लालपुर से अतुल कुमार नसिरापुर से रामेंद्र कटियार, पूरा से अभिजीत सिंह, राढ़ा से शॢमला, राधन से मुकेश कश्यप, रौगांव से वंश रानी, सैबसू से विमलेश मिश्रा, शाहमपुर कोट से उमा, सुभानपुर मुरादनगर से श्याम बिहारी ने जीत दर्ज की।

ककवन ब्लॉक : ककवन से राजू कुमार, फत्तेपुर से गुड्डी देवी, गढ़ेवा से हिमांशी देवी, उट्ठा से अनिरुद्ध सिंह, इब्राहिमपुर रौंस से अनिल कुमार, सिहुरादारासिकोह से विजय कुमार, देवहा से तारावती, शाहपुर दूलू से सीमा देवी, मुनौवरपुर से सुनीता देवी, मैंदो से रामदेवी, मौजमपुर से राजकरन सिंह ने जीत दर्ज की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.