Move to Jagran APP

Madarsa Board Result 2020: मदरसा बोर्ड परीक्षा में यूपी टॉपर बने कानपुर के कैफ, आइएएस बनने की है ख्वाहिश

प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में घाटमपुर की मंतशा का आठवां स्थान कानपुर के 90.52 फीसदी परीक्षार्थी सफल।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 11:00 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 11:00 PM (IST)
Madarsa Board Result 2020: मदरसा बोर्ड परीक्षा में यूपी टॉपर बने कानपुर के कैफ, आइएएस बनने की है ख्वाहिश
Madarsa Board Result 2020: मदरसा बोर्ड परीक्षा में यूपी टॉपर बने कानपुर के कैफ, आइएएस बनने की है ख्वाहिश

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी परीक्षा (मुंशी व मौलवी) के परिणाम में कानपुर के कैफ ने प्रदेश भर में अपनी मेधा का परचम फहराया है। मदरसा इस्लामियां घाटमपुर के छात्र मोहम्मद कैफ के 89.33 फीसद अंक आए हैं। प्रदेश की टॉप-टेन सूची में वह पहले नंबर पर हैं। वहीं घाटमपुर की मंतशा ने सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। उनके 86.50 फीसद अंक आए हैं। वे घाटमपुर के मदरसा इस्लामियां निसवां की छात्रा हैं।

loksabha election banner

किसान के बेटे कैफ बनाना चाहते आइएएस

मूल रूप से औरैया के शेखनपुर गांव निवासी मो. कैफ के पिता फारुख खान किसान हैं। उन्होंने बताया कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर आइएएस बनने की ख्वाहिश रखते हैं। उनके 600 में 536 अंक आए हैं। इनमें थियोलॉजी सुन्नी में 87, अरबी लिटरेचर में 91, उर्दू लिटरेचर में 91, जनरल इंग्लिश में 86, जनरल ङ्क्षहदी में 92, लॉजिक व फिलॉसफी में 89 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं मंतशा ने सेकेंडरी की फारसी ब्रांच में 600 में 519 अंक पाए हैं। थियोलॉजी सुन्नी में 83, पर्शियन लिटरेचर में 89, उर्दू लिटरेचर में 83, जनरल इंग्लिश में 80, जनरल हिंदी में 95, होम साइंस में 89 अंक मिले हैं।

डाक्टर बनना चाहती हैं मंतशा

टॉप-टेन सूची में आठवां नंबर पाने वाली मंतशा डॉक्टर बनना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वह आगे की पढ़ाई के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवॢसटी में दाखिला लेंगी। वह दीनी व आधुनिक शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलना चाहती हैं।

कानपुर के 90.52 फीसदी परीक्षार्थियों ने पाई सफलता

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में कानपुर के 90.52 फीसदी ब'चों ने सफलता पाई है। शहर में 4040 ने छात्र-छात्राओं ने सेकेंडरी(मुंशी व मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा दी थी। इनमें से 3657 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि कानपुर के लिए गर्व की बात है कि यहां पढऩे वाले छात्र ने प्रदेश भर में टॉप किया है। टॉपर छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से टैबलेट व 1-1 लाख रुपये की नकद धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे

मदरसा शिक्षणेत्तर कर्मचारी एसोसिएशन मदारिस ए अरबिया मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा टॉप करने वाले मंडल भर के छात्र-छात्राओं को सम्मनित करेगी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कारी सगीर आलम हबीबी ने बताया कि महामंत्री खुर्शीद आलम की अगुवाई में टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे। बैठक में अब्दुल अहद, रिजवान अहमद, मोहम्मद कलीम, इंतजार अहमद आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.