सियासत की जंग में बाप-बेटी का अलग-अलग पाला, दिलचस्प है औरैया की राजनीतिक उठा-पटक

औरैया की बिधूना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे विनय शाक्य इस्तीफा देकर सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं और भाजपा ने उनकी बेटी रिया को टिकट देखकर राजनीति को नई दिशा दे दी है। हालांकि अब रिया पिता का आशीर्वाद साथ होने की बात कह रही हैं।