Move to Jagran APP

रायबरेली में रेल हादसा : जानें किस ट्रेन का रूट बदला और कौन सी ट्रेन हुई निरस्त

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में पता करने के लिए यात्रियों की भीड़ नजर आई। जानकारी लेने के लिए इलाहाबाद और कानपुर के हेल्पलाइन नंबर जारी।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 10 Oct 2018 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2018 03:08 PM (IST)
रायबरेली में रेल हादसा : जानें किस ट्रेन का रूट बदला और कौन सी ट्रेन हुई निरस्त
रायबरेली में रेल हादसा : जानें किस ट्रेन का रूट बदला और कौन सी ट्रेन हुई निरस्त
कानपुर (जागरण संवाददाता)। रायबरेली-लखनऊ रेल रूट पर बुधवार की सुबह हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल यातयात अव्यवस्थित हो गया है। इसके चलते कानपुर से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों का निरस्त कर दिया गया है, वहीं ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन यात्री ट्रेनों की जानकारी को लेकर परेशान नजर आए। पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में पता करने के लिए भीड़ नजर आई। ट्रेन निरस्त होने की जानकारी पर यात्री सड़क मार्ग से गंतव्य तक सफर करने को मजबूर हुए।
ये ट्रेने हुई निरस्त
-गाड़ी संख्या 14216  लखनऊ-इलाहाबाद  गंगा गोमती एक्सप्रेस  निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14210/14209  लखनऊ-प्रयाग-लखनऊ  इंटरसिटी  निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 54377  प्रयाग-बरेली  सवारी गाड़ी रायबरेली तक पहुंचेगी, यही से गाड़ी संख्या  54378  बरेली-प्रयाग  सवारी गाड़ी वापस होगी।
-गाड़ी संख्या 14124  कानपुर-प्रतापगढ़  एक्सप्रेस  तथा  11 को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या  14123  प्रतापगढ-कानपुर एक्सप्रेस  निरस्त रहेगी।
इनका बदला रूट
-गाड़ी संख्या 14123  प्रतापगढ-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस  अब परिवर्तित  मार्ग  रायबरेली-डालमऊ -उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलेगी।
-9 अक्टूबर को चली गाड़ी संख्या14512  सहारनपुर-इलाहाबाद  नौचंदी  एक्सप्रेस  अब बदले रूट सुलतानपुर-प्रतापगढ-इलाहाबाद से होकर जाएगी।
-नौ अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या14369  सिंगरौली-बरेली  त्रिवेणी  एक्सप्रेस  बदले मार्ग डालमऊ-उन्नाव-लखनऊ-आलम नगर से होकर जाएगी।
-10 अक्टूबर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14215  इलाहाबाद-लखनऊ  गंगा गोमती एक्सप्रेस अब बदले रूट उचांहार-डालमऊ-उन्नाव-लखनऊ होकर चलेगी।
रेल हादसे के बाद जारी की हेल्पलाइन
रायबरेली में रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। संबंधित यात्रियों के परिजन इन हेल्पलाइन पर हादसे से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इलाहाबाद : 0532- 2408149, 2408128,  2407353,  1072
कानपुर :  0512-1072,  2323015, 2323016,  2323018

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.