फतेहपुर: भाजपा नेता के घर से लाखों के जेवर व नकदी उड़ा ले गए चोर, गया भोज में गया था परिवार

भाजपा नगर के उत्तरी मंडल के मंत्री अमित सिंह ठाकुर रघुवंशपुरम में रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव अयाह गाजीपुर में आयोजित गया भोज में शामिल होने चले गए थे। इनके घर में बीती रात शातिर मेन गेट में लगे दो ताले तोड़कर भीतर घुस आए।