Move to Jagran APP

दिल्ली से भी अधिक खराब हुई शहर की हालत

शहर में हवा की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। हानिकारक गैसों का घनत्व सांसों पर भारी है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 01:23 AM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2019 06:29 AM (IST)
दिल्ली से भी अधिक खराब हुई शहर की हालत
दिल्ली से भी अधिक खराब हुई शहर की हालत

जागरण संवाददाता, कानपुर :

loksabha election banner

शहर में हवा की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। हानिकारक गैसों का घनत्व सांसों पर भारी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बद से बदतर हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कानपुर देश में आठवां सबसे प्रदूषित शहर हो गया है। यहां की हवा दिल्ली से अधिक नुकसानदायक मिली है। प्रदेश के दूषित जिलों की अगर बात की जाए तो कानपुर का छठवां स्थान है। यहां पर्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (एनओटू), सल्फर डाईऑक्साइड (एसओटू), कार्बन डाईऑक्साइड (सीओटू), कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) की मात्रा मानक से कई गुना अधिक है। तापमान कम होने से फिजा में और भी अधिक जहर घुलता जा रहा है। हवा न चलने की वजह से दूषित गैसें वायुमंडल के सबसे निचली परत में एकत्रित हो गई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. एसबी फ्रैंक्लिन के मुताबिक तापमान और कम होने से दूषित गैसों का घनत्व बढ़ेगा। कोहरा पड़ने पर स्थिति बिगड़ सकती है।

------------------------

प्रदूषित शहरों की स्थिति

शहर एक्यूआइ

गाजियाबाद 478

पानीपत 475

बल्लभगढ़ 467

बागपत 461

नोएडा 450

ग्रेटर नोएडा 438

हापुड़ 435

कानपुर 434

मेरठ 430

मुज्जफरनगर 428

दिल्ली 419

--------------------

कानपुर में गैसों की स्थिति

गैसें औसत अधिकतम

पीएम 2.5 432 492

एनओटू 106 152

एसओटू 20 35

ओजोन 56 79

(मात्रा माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर में है। )


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.