Move to Jagran APP

धोखाधड़ी मामले में लें केडी सिंह का रिमांड : डीजी

पूर्व राज्यसभा सदस्य केडी सिंह पर ईओडब्ल्यू ने कसना शुरू कर दिया शिकंजा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 01:47 AM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 01:47 AM (IST)
धोखाधड़ी मामले में लें केडी सिंह का रिमांड : डीजी
धोखाधड़ी मामले में लें केडी सिंह का रिमांड : डीजी

जेएनएन, कानपुर : एल केमिस्ट इंफ्रा रियलिटी और एल केमिस्ट टाउनशिप नामक कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित पूर्व राज्यसभा सदस्य केडी सिंह पर ईओडब्ल्यू ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद विभाग के महानिदेशक (डीजी) डॉ. राजेंद्र पाल सिंह ने सीओ को आरोपित के खिलाफ कोर्ट से रिमांड लेने के आदेश दिए। बताया कि तीन और मुकदमों की विवेचना ईओडब्ल्यू को मिलने की उम्मीद है। उनमें विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2010 में माल रोड पर खुले कंपनियों के दफ्तर में लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश की थी। कंपनी के अधिकारियों ने 18 फीसद ब्याज के साथ रकम वापस करने या उसके बदले प्लॉट, फ्लैट आदि देने का वादा किया था। इसके बाद आरोपित कंपनी के दफ्तर बंद करके फरार हो गए। 2019 में श्यामनगर निवासी एजेंट पवन कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद एक मुकदमा कल्याणपुर थाने में लिखा गया था। पिछले वर्ष कोतवाली वाले मुकदमे की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) स्थानांतरित की गई थी। ईओडब्ल्यू के सीओ अमरनाथ ने कंपनी के चेयरमैन व टीएमसी पार्टी से राज्यसभा के पूर्व सदस्य केडी सिंह व सहयोगियों की तलाश में चंडीगढ़ और दिल्ली जाकर नोटिस भी दिए थे, लेकिन केडी सिंह बयान देने नहीं आए। उन्होंने अधिवक्ता के जरिए बयान की कॉपी भिजवा दी थी। पिछले माह ईडी ने एक अन्य मामले में केडी सिंह को गिरफ्तार किया तो ईओडब्ल्यू फिर हरकत में आई है। डीजी डॉ. राजेंद्र पाल सिंह ने बताया, आरोपित केडी सिंह ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। अब पर्याप्त सुबूत जुटाए जा चुके हैं। आरोपित के खिलाफ कोर्ट से रिमांड लेने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य आरोपितों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

डीजी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय की तरह ईओडब्ल्यू के मुकदमों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय अधिसूचित कराने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया, ईओडब्ल्यू में बड़े घोटाले और गबन के मामलों की जांचें हैं। कानपुर सेक्टर में आगरा, फीरोजाबाद, इटावा, अलीगढ़ की भी जांच व मुकदमों की विवेचनाएं हैं। कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू टीम को न्यायालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। एक कोर्ट होने से मुकदमों की सुनवाई और ट्रायल में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि कानपुर सेक्टर के नए भवन के लिए जल्द धनराशि मिलने की उम्मीद है। शासन का फोकस झांसी के एरच बांध परियोजना घोटाले और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे निर्माण से पूर्व भूमि संबंधी फर्जीवाड़े की जांच पर है। डीजी ने एक्सप्रेस वे की भूमि संबंधी पत्रावलियों को संबंधित जिलों के डीएम से मांगने के लिए कहा। एसपी बाबूराम ने शनिवार को फिर से रिमाइंडर पत्र भेजने की बात कही। एरच बांध परियोजना मामले में एसपी ने बताया कि जांच पूरी हो गई है और शासन से मुकदमे की अनुमति मिलने की उम्मीद है। डीजी ने बीआइसी (ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन) की संपत्ति मामले में सीबीआइ से सामंजस्य बनाने के लिए कहा। निर्देश दिए कि अगर सीबीआइ की जांच के बिदु एक जैसे हों तो रिपोर्ट बनाकर दें। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की कार्रवाई, कानपुर : चकेरी के सनिगवां में माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। गुरुवार देर अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवाया। साथ ही मौके पर मौजूद एक बुलडोजर और दो डंपरों का चालान किया। चकेरी के सनिगवां स्थित एफसीआइ गोदाम के पास अवैध खनन होने की सूचना एक शख्स ने ट्वीटर के माध्यम से अधिकारियों को दी। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने चकेरी पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने खनन रुकवाया। जिसकी जानकारी होने के बाद अवैध खनन करवा रहे माफिया दिलीप सिंह को संरक्षण देने वाले लोग मौके पहुंचकर सिफारिश में जुट गए। हालांकि मामला अधिकारियों के संज्ञान में होने के कारण पुलिस ने दिलीप सिंह के दो डंपर और एक जेसीबी पर एमवी एक्ट में चालान किया। सनिगवां चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि खनन करवा रहे दिलीप सिंह कि एक जेसीबी और दो डंपर का एमवी एक्ट में चालान किया जाएगा। साथ ही मामले की जानकारी खनन अधिकारियों को दी गई है। सचेंडी में युवती से दुष्कर्म, मुकदमा, कानपुर : सचेंडी के एक गाव में शुक्रवार रात शौंच के लिए निकली युवती से गाव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। युवती के स्वजनों के मुताबिक शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे बेटी शौंच के लिए अकेले खेत की ओर गई थी। लौटते समय गाव के सुबोध बाजपेई नशे की हालत में वहा पहुंचा और उसने युवती को हाथ पकड़कर खींच लिया। विरोध पर मुंह दबा लिया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह युवती वहा से निकलकर घर पहुंची और स्वजन को जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत बेटी को लेकर स्वजन थाने पहुंचे। जहा पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की। उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो करीब दो घटे बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेडिकल कराया जा रहा है। छानबीन में सामने आया है कि आरोपित शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी है। आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शादी का झांसा देकर 10 वर्ष तक किया शोषण, कानपुर : पीरोड निवासी युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने 10 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया और उसके शैक्षिक दस्तावेजों से लाखों रुपये लोन लेकर हड़प लिया। शादी के लिए कहने पर आरोपित ने फोटो व वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने बजरिया थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी। अनियंत्रित कार पोल से टकराई, महिला डॉक्टर घायल, बिठूर : मंधना से गंगा बैराज हाईवे पर शिवदीनपुरवा गांव के सामने हर्ष नगर निवासी महिला डॉ. ईशु अग्रवाल की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एयर बैग खुल जाने से महिला की जान बच गई। डॉ. ईशु अग्रवाल रामा अस्पताल मंधना में कार्यरत हैं। लापता छात्रा का पता बताने के लिए मांगे 20 हजार रुपये, कल्याणपुर : बारासिरोही में कोचिग जाने के लिए निकली छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। सूचना देने के चार दिन बाद कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इधर, अनजान युवती ने छात्रा के स्वजन को फोन कर पता बताने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे हैं। परिवार अनहोनी की आशंका में घिरा है। पुलिस अभी तक छात्रा व फोन करने वाली युवती का पता नहीं लगा सकी है। सीओ कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है। जिस नंबर से स्वजन के पास फोन आया था, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने लिया प्रशिक्षण, कानपुर : दंगाइयों ने निपटने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियों को धार दिया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआइजी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने बारी-बारी से एंटी राइट गन से गोलियां दागीं। किसी भी बवाल में पुलिस मुख्यतया रबर बुलेट, पैलट गन और पंप एक्शन गन का प्रयोग करती हैं। इनके प्रयोग से हिसक हो चुकी भीड़ को ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना ही नियंत्रित किया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र में तीनों ही प्रमुख गन के 100-100 राउंड फायर पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों से कराए गए। डीआइजी डॉ. प्रीतिदर सिंह, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने निशानेबाजी में अन्यों से बेहतर प्रदर्शन किया। ----------- युवक से मारपीट कर दो लाख रुपये लूटे संवाद सहयोगी, घाटमपुर : घाटमपुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बैंक से रुपये निकालकर जा रहे युवक संग बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर दो लाख की नकदी लूट ली।

कोतवाली क्षेत्र के बंबोरा निवासी प्राइवेट कर्मी अभिषेक ने बताया कि उसने शुक्रवार दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से जरूरत के चलते दो लाख रुपये निकाले थे। नकदी निकालने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था तभी कोतवाली के पास सीतलपुर निवासी उमेश सिंह अपनी बाइक से आया और टक्कर मार दी। आरोप है कि मारपीट करने के बाद हमलावर ने उसका नकदी भरा झोला लूट लिया और भाग निकला। इस पर उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। प्राथमिक जांच में मामला बाइक टकराने के विवाद का होना सामने आया है। अगर रकम निकाली गई है तो बैंक से इसका ब्योरा निकलवाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.