संवाद सहयोगी, बिल्हौर : उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी सास बहू ने पति से अवैध संबध के शक में सोमवार शाम गांव के मोड़ पर दूसरी गांव की महिला के चेहरे पर तेजाब डाल दिया।महिला के शोर मचाने पर दौड़े आसपास के लोगों ने सास बहू को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।वहीं पुलिस झुलसी महिला को उपचार हेतु सीएचसी ले गई।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।
माननिवादा गांव निवासी रेशमा पत्नी धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम को वह कानपुर से अपनी दवा लेकर वापस लौट रही थी।जीटी रोड पर गांव के मोड़ के पास बस से उतरकर घर जा रही थी।इस बीच रास्ते में मदारारायगुमान गांव निवासी अनीता पत्नी राजू व उसकी सास सरोजनी पत्नी रमेश ने चेहरे पर तेजाब डाल दिया।आंखों में जलन होने पर शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने अनीता व सरोजनी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस झुलसी महिला को सीएचसी और आरोपित अनीता व सरोजनी को कोतवाली ले गई।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने महिला को कानपुर रेफर कर दिया।उत्तरीपूरा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आरोपित महिला अनीता ने पूछताछ के दौरान बताया कि पति राजू के रेशमा से अवैध संबध हैं।
इसके चलते महिला छिप छिपकर पति से मिलती है।कई बार शिकायत करने के बाद भी रेशमा मान नहीं रही थी।अवैध संबध के शक में सास बहू ने घटना को अंजाम दिया है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।