Move to Jagran APP

घर में आधी रात प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था देखा तो पत्नी ने ही पति की गला रेतकर की हत्या

परिवार वालों ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

By AbhishekEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 01:10 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 04:58 PM (IST)
घर में आधी रात प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था देखा तो पत्नी ने ही पति की गला रेतकर की हत्या
घर में आधी रात प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था देखा तो पत्नी ने ही पति की गला रेतकर की हत्या

फतेहपुर, जेएनएन। हुसैनगंज थानांतर्गत चांदपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घर के अंदर धार्मिक प्रवृत्ति वाले युवक की घर के अंदर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। रात में ही फोर्स के साथ पहुंचे एसपी ने घटना की पड़ताल की तो परिवार वालों ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने भी युवक का मृदुभाषी और किसी से रंजिश न होने की बात कही।

loksabha election banner

रात में पहुंचे पड़ोसी नजारा देख सन्न रह गए

चांदपुरगांव 36 वर्षीय यशवंत लाल सिंह खेती बाड़ी करते थे और पत्नी के साथ गांव के मकान में रहते थे। उसके बड़े भाई कालिका सिंह और रवींद्र लाल भारती परिवार के साथ फतेहपुर शहर में रहते हैं। बुधवार की रात यशवंत और उसकी पत्नी प्रतीक्षा खाना खाकर सो गए। रात दस बजे अचानक प्रतीक्षा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी जागकर उसके घर पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। यशवंत का रक्तरंजित शव कमरे में पड़ा था और प्रतीक्षा जोर जोर से चिल्ला रही थी। यशवंत की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की सूचना ग्रामीणों ने पीआवी को दी।

मौके पर मिले सर्जिकल गलब्स

बुधवार रात 11 बजे पीआरवी पहुंची और युवक की हत्या की सूचना अफसरों को दी। रात 1 बजे एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सिटी केडी मिश्रा पहुंचे और थानाध्यक्ष निशिकांत राय के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस को मौके से सर्जिकल गलब्स (ऑपरेशन में काम आने वाले रबर के दस्ताने) बरामद हुए। एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट समेत साक्ष्य संकलित किए। भाई रवींद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रतीक्षा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

यशवंत ने की थी दूसरी शादी, पत्नी का दूसरे से था प्रेम संबंध

पूछताछ के समय भाई रवींद्र सिंह ने पुलिस को जब कुछ जानकारियां दी तो प्रतीक्षा पर शक गहरा गया। रवींद्र ने बताया कि यशवंत ने वर्ष 2011 में पहली पत्नी की मौत होने के बाद वर्ष 2015 में शहर के हरिहरगंज मोहल्ला निवासी प्रतीक्षा से दूसरा विवाह किया था। पहली पत्नी से एक बेटी है, जिसे यशवंत प्रतीक्षा के दबाव बनाने पर ननिहाल में छोड़ आया था। वह काफी समय से अपने ननिहाल में रह रही है। उसने आरोप लगाया कि प्रतीक्षा का किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध हैं। अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रतीक्षा ने ही भाई की हत्या की है। 

पूछताछ में सामने आया ये सच

पुलिस ने प्रतीक्षा से पूछताछ के बाद उसके पड़ोस के नसीरपुर बेलवारा गांव में रहने वाले प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि उनके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। यशवंत के घर पर न होने पर अक्सर वह प्रतीक्षा के पास आ जाता था। वहीं प्रतीक्षा भी पति की नजरें बचाकर उससे मिलने जाती थी। बुधवार की रात यशवंत कहीं बाहर गया था तो प्रतीक्षा ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया था। देर रात यशवंत अचानक घर आ गया और कमरे में दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और हाथापाई शुरू कर दी। इसपर दोनों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सीओ सिटी केडी मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रतीक्षा और उसके प्रेमी संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पूछताछ में हत्या की स्वीकारोक्ति की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.