Move to Jagran APP

'पूरे प्रदेश में कायम है जंगलराज, योगी बता रहे हैं रामराज'

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारम्भ, सुनील सिंह साजन बोले सूबे में पुलिस तक नहीं है सुरक्षित।

By Edited By: Published: Sun, 06 Jan 2019 12:35 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jan 2019 10:40 AM (IST)
'पूरे प्रदेश में कायम है जंगलराज, योगी बता रहे हैं रामराज'
'पूरे प्रदेश में कायम है जंगलराज, योगी बता रहे हैं रामराज'
कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश में जंगलराज कायम है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रामराज बता रहे हैं। यह बात सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह यादव साजन ने शनिवार को तीन दिवसीय विकास, विजन और सामाजिक न्याय पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही।
पदयात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने बताया कि यूपी में इस कदर जंगलराज है कि महिलाओं को छोड़िए अब पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। नवीन मार्केट से निकली पदयात्रा परे, नई सड़क, मूलगंज, लाटूश रोड, दलेलपुरवा, टुकनियापुरवा चौराहा, होते हुए प्रेमनगर चौराहा पर खत्म हो गई। इस दौरान सपा सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को जनता को बताया गया।
इस दौरान छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ,नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खा, विधायक अमिताभ बाजपेयी व इरफान सोलंकी, सुखविंदर सिंह लाडी, आसिफ अब्बास, कमलेश ओमर, बंटी यादव, अजय पांडेय, सरताज अनवर, सिराज अहमद आदि थे। वहीं समाजवादी पार्टी ग्रामीण विकास, विजन और सामाजिक न्याय यात्रा सात से 20 जनवरी तक निकालेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इसकी तैयारी की जा रही है।
पदयात्रा के चलते फंसे वाहन, लगा जाम
पदयात्रा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निकलने के कारण परेड, नई सड़क, मूलगंज लाटूश रोड, इफ्तिखाराबाद, दलेलपुरवा, फहीमाबाद, हलील कॉलेज चौराहा, अजमेरी होटल चौराहा, नाला रोड, सीसामऊ में जाम लगा रहा। जाम से बचने के लिए लोगों ने अगल-बगल की गलियों से निकलकर वाहन निकले। इसके चलते आसपास के इलाकों में भी जाम लगा रहा और लोग निकलने के लिए जूझते रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.