Move to Jagran APP

गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक, नगर कीर्तन में शामिल हुए मदरसा के छात्र Kanpur News

गुरुद्वारा लाटूश रोड के बाहर महाराज की सवारी को गाड आफ आनर दिया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब की खूबसूरत पालकी के आगे थे पंजप्यारे।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 11:38 AM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 01:22 PM (IST)
गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक, नगर कीर्तन में शामिल हुए मदरसा के छात्र Kanpur News
गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक, नगर कीर्तन में शामिल हुए मदरसा के छात्र Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा लाटूश रोड से नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें शबद कल तारन गुरु नानक आयागूंजता रहा। श्री गुरु ङ्क्षसह सभा लाटूश रोड की ओर से तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को पहले दिन नगर कीर्तन निकाला गया। इस मौके गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नंबर पांच, गुरुद्वारा संत नगर, गुरुद्वारा रंजीत नगर, गुरुद्वारा पांडु नगर समेत शहर के सभी गुरुद्वारों को खूबसूरत रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। वहीं नगर कीर्तन में मदरसा के छात्र भी एक ट्रक पर तिरंगा और निशान साहिब लेकर शामिल हुए। मदरसा इशाअतुल उलूम कुलीबाजार के प्रमुख एवं शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी के द्वारा आपसी सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से ये व्यवस्था की गई थी। नगर कीर्तन में मुस्लिमों ने खजूर वितरण किया।

loksabha election banner

रविवार को गुरुद्वारा लाटूश रोड से निकले नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब एक खूबसूरत पालकी में विराजमान थे। सबसे पहले गुरुद्वारा के बाहर गुरु महाराज की सवारी को गाड आफ आनर दिया गया। पीएसी बैंड ने भी सलामी दी। महापौर प्रमिला पांडेय, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया। इस नगर कीर्तन की अगुवाई श्री गुरु ङ्क्षसह सभा लाटूश रोड के प्रमुख सरदार हरङ्क्षवदर ङ्क्षसह लार्ड कर रहे थे। दशमेष शस्त्र दल द्वारा युद्धकला गतका का प्रदर्शन किया गया। रंजीत नगाड़ा, हेमकुंड सेवा सोसायटी, अकाली जत्था, स्त्री सत्संग सभा, दीप सेवा दल, दमशेष रंजीत नगाड़ा समेत सभी सिख जत्थेबंदियां शबद कीर्तन करती चल रही थीं। छात्र-छात्राएं रंगबिरंगी पोशाक में नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे तो असम रेजीमेंट एवं सिख रेजीमेंट के बैंड गुरु महाराज की सवारी के साथ चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ के समक्ष मत्था टेकने एवं दर्शन के लिए नगर कीर्तन के रास्ते में भीड़ उमड़ी रही।

जबलपुर से आए इंटरनेशनल बैंड ग्रुप के 40 लोगों की टीम ने अपनी धुन पर शबद गायन करके संगत को निहाल किया। घुड़सवार पुलिस भी नगर कीर्तन के साथ रही। ये नगर कीर्तन लाटूश रोड से फजलगंज, गुमटी नंबर पांच, 80 फिट रोड होते हुए देर रात मोतीझील गेट पर पहुंचा। मोतीझील स्थित गुरु गोङ्क्षबद सिंह द्वार गेट से संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मोतीझील में बनाये गए भव्य पंडाल तक पहुंचाया।

गुरुद्वारा पांडु नगर में अमृतसंचार आज

गुरुद्वारा पांडुनगर में सोमवार को पंजप्यारों द्वारा दोपहर दो बजे अमृत संचार कराया जाएगा। श्री गुरु ङ्क्षसह सभा के प्रमुख ने संगत को गुजारिश की है कि वह अमृत संचार से पहले गुरुद्वारा पांडु नगर पहुंचे।

प्रसाद बनाकर लाएं

मोतीझील ग्राउंड पर सोमवार से लंगर बनाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंजीत ङ्क्षसह सागरी को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। श्री गुरु सिंह सभा के प्रमुख सरदार हरङ्क्षवदर सिंह लार्ड ने सिख समाज के लोगों को आह्वान किया है कि मंगलवार की सुबह अपने-अपने घरों से एक किलो का प्रसादा (रोटी) बनाकर मोतीझील स्थित लंगर के पास पहुंचे । उन्होंने कहा है कि सिख समाज के लोग मंगलवार को अपनी दुकानें एवं कारोबार बंद रखें।

नगर कीर्तन का स्वागत किया

विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ वाजपेयी के अलावा पूर्व एमएलसी सरदार कुलदीप सिंह, सुखङ्क्षवदर सिंह लाडी भल्ला, मोहन सिंह झस, दया सिंह गांधी, ज्ञानी मदन सिंह, कुलवंत जीत सिंह गिल, हरजीत सिंह इटावा वाले, गुरङ्क्षवदर सिंह छाबड़ा विक्की, अजीत सिंह छाबडा, सरदार मोहकम सिंह, डा. टीएस कालरा, सरदार मान सिंह बग्गा, आइपीएस भाटिया, गुरचरन सिंह पचनंदा, कुलजीत कौर, सुरेंद्र सिंह रैयत, जसबीर सिंह सलूजा, कंवलजीत सिंह मानू, नरेंद्र जीत सिंह ङ्क्षमटा, लक्की गंभीर, मंजीत सिंह सलूजा, तारन सिंह चंडोक, सिमरनजीत सिंह, रक्षा गुप्ता, वैष्णवी लांबा, ङ्क्षप्रस वासू, रुमा सिंह परिहार आदि ने लंगर एवं नगर कीर्तन का स्वागत किया।

गुरु के प्रकाशोत्सव पर सिरोपा भेंट किया

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाशोत्सव पर शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। रविवार को संत नगर चौराहा पर संत नगर यूथ कल्चरल सोसायटी के हरप्रीत सिंह सोनू, सरबप्रीत सिंह रौनक, परमजीत सिंह पम्मी, नवीन भाटिया के द्वारा नगर कीर्तन के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह में मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे, पूर्व एमएलसी सरदार कुलदीप सिंह, पंजाबी अकादमी के सदस्य गुरङ्क्षवदर सिंह छाबड़ा विक्की, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के वाइस चेयरमैन सरदार मोहकम सिंह, अनुभव चक, डा. शैलेंद्र दीक्षित, हरजीत सिंह इटावा वाले के अलावा कई न्यायिक अधिकारियों का भी सम्मान हुआ । 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.