कानपुर में कारोबारी की स्कार्पियो में स्टैटिक टीम ने पकड़ी लाखों की नकदी, आयकर टीम जांच में जुटी

शनिवार को रामादेवी चौराहे पर कार की तलाशी में नकदी बरामद की है जो करीब 50 लाख के आसपास बताई जा रही। पुलिस की सूचना पर आयकर जांच निदेशालय की टीम चकेरी थाने पहुंची है और पकड़े गए ड्राइवर से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है।