Move to Jagran APP

कहीं खंभा गिरा, कही टूटी लाइन, गुल रही बिजली

फाल्ट व शटडाउन से कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 02:16 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 02:16 AM (IST)
कहीं खंभा गिरा, कही टूटी लाइन, गुल रही बिजली
कहीं खंभा गिरा, कही टूटी लाइन, गुल रही बिजली

जासं, कानपुर: फाल्ट व शटडाउन से कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा। इस दौरान दो से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति गुल रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या भी हुई। तिलक नगर में तारों पर पेड़ की डाल गिरने से लाइन व खंभा टूट गया। इसकी वजह से यहां आपूर्ति बाधित रही। जेई बिपिन कुशवाहा ने बताया कि जिस जगह पेड़ गिरा था, सिर्फ उसी खंभे से जुड़े कनेक्शनों की आपूर्ति बाधित रही। रतन कैशल व चित्रकूट अपार्टमेंट की आपूर्ति सुबह 10:20 बजे से बाधित रही। शाम 5.30 बजे तक फाल्ट बना कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। लाइन टूटने से कल्याणपुर पुराना शिवली रोड की बिजली गुल रही। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सबस्टेशन पर कई बार शिकायत की, लेकिन रात तक समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। इंसुलेटर में खराबी होने से गोविद नगर की आपूर्ति पांच घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। फाल्ट की वजह से अंबेडकर पुरम में तीन घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति बाधित रही। पनकी, स्वराज नगर, जूही लाल कालोनी, निराला नगर, बर्रा-2, गोपाल नगर, कल्याणपुर खुर्द, यशोदानगर, श्याम नगर, न्यू सिविल लाइंस आदि की बिजली गुल रही।

loksabha election banner

-------

आज इन क्षेत्रों में नहीं आएगी बिजली : जासं, कानपुर: दालमंडी, फूलबाग व म्योर मिल फीडर 138 का शटडाउन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेड़ों की छटाई के लिए लिया जाएगा। ओइएफ फीडर का शटडाउन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिया जाएगा। ओइएफ, बीएसएनएल, एसबीआइ की आपूर्ति बाधित रहेगी। संजय नगर फीडर का शटडाउन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जाएगा। संजय नगर फैक्ट्री एरिया, भीमा हास्पिटल की आपूर्ति बाधित रहेगी। दादानगर सबस्टेशन के कोआपरेटिव इस्टेट फीडर की आपूर्ति पेड़ों की छटाई के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखी जाएगी। बी ब्लाक फीडर का शटडाउन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा। उद्योग कुंज सबस्टेशन के मेन रोड प्रथम व मेन रोड द्वितीय फीडर की शटडाउन एचटी लाइन की मरम्मत के लिए लिया जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रोड नंबर दो, रोड नंबर 14, रोड नंबर 15, उद्योग कुंज साइट-5 की आपूर्ति बाधित रहेगी। नौ घंटे गुल रही बिजली, अवर व सहायक अभियंता निलंबित, कानपुर : केस्को के पराग डेयरी डिवीजन में नौ घंटे बिजली गुल रहने पर अवर अभियंता व सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। केस्को एमडी ने अधिशासी अभियंता के साथ ही दोनों निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। लंबे समय तक गोविद नगर फीडर ब्रेकडाउन रहने की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है।

पराग डेयरी डिवीजन के अंतर्गत शुक्रवार को गोविद नगर फीडर की आपूर्ति दोपहर दो बजे बंद हो गई। दिनभर बिजली न आने से उपभोक्ताओं का बुरा हाल रहा। रात 10.55 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बीच बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ता गोविदनगर सबस्टेशन भी पहुंचे और हंगामा किया, लेकिन फाल्ट ढूंढ़कर उसे बनाने में लापरवाही बरती गई। नौ घंटे आपूर्ति बंद रहने से केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने अधीक्षण अभियंता वितरण द्वितीय को जांच के निर्देश दिए थे। प्राथमिक जांच के बाद आपूर्ति बहाल करने में लापरवाही बरतने पर गोविद नगर सबस्टेशन के अवर अभियंता रणजीत यादव व सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। निलंबित अभियंताओं का साथ अधिशासी अभियंता पराग डेयरी डिवीजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

-------

वैकल्पिक व्यवस्था के बाद भी आपूर्ति नहीं

पराग डेयरी डिवीजन में गोविंद नगर फीडर की डबल सोर्स आपूर्ति है। एक सोर्स खराब होने दूसरे से आपूर्ति की जा सकती है। वहीं मेहरबान सिंह का पुरवा ट्रांसमिशन सबस्टेशन से नौ घंटे बिजली गुल रहने पर गोविद नगर फीडर की आपूर्ति को नौबस्ता ट्रांसमिशन से भी बहाल नहीं किया जा सका। अगर ओवरहेड लाइन की पेट्रोलिग की जाती तो समस्या का निस्तारण समय से हो जाता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.