Move to Jagran APP

कथित भाजपा नेता निकला एटीएम लुटेरों का सरगना, मंत्री और नेताओं के साथ हैं फोटो Chitrakoot News

चित्रकूट पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कथित भाजपा नेता और दारोगा के पुत्र समेत छह शातिरों को गिफ्तार किया है।

By AbhishekEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 02:54 PM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 05:11 PM (IST)
कथित भाजपा नेता निकला एटीएम लुटेरों का सरगना, मंत्री और नेताओं के साथ हैं फोटो Chitrakoot News
कथित भाजपा नेता निकला एटीएम लुटेरों का सरगना, मंत्री और नेताओं के साथ हैं फोटो Chitrakoot News

चित्रकूट, जेएनएन। जनपद पुलिस ने एटीएम में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया तो गिफ्तार शातिरों की पहचान ने सभी को दंग कर दिया। लुटेरों के गिरोह में पकड़े गए छह शातिरों में एक दारोगा का बेटा है तो दूसरा कथित भाजपा नेता है। जब यह बात सामने आई तो पुलिस अफसर भी बारगी सोचने पर मजबूर हो गए। इस गिरोह ने प्रयागराज में बैंक एटीएम काटकर कर लाखों की लूट और मऊ थानाक्षेत्र में कोऑपरेटिव बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम लूटने की योजना बनाने की स्वीकारोक्ति की है।

loksabha election banner

भाजपा कार्यसमिति का सदस्य बताया

चित्रकूट के एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि मऊ थाना प्रभारी अरुण कुमार पाठक व उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर अबतक सरगना की भाजपा नेताओं के साथ फोटो दिखाकर स्थानीय पुलिस को दबाव में लेकर बचकर निकल जाते थे। सोशल मीडिया पर सरगना ने कई मंत्रियों के साथ अपने फोटो भी डाल रखे हैं। गिरोह का सरगना मऊ चित्रकूट निवासी विनोद कुमार चतुर्वेदी उर्फ सीटू खुद को भाजपा में प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बताता है और गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगाकर चलता था।

मऊ कस्बा व आसपास थी तगड़ी हनक

खुद को भाजपा नेता बताने व कई नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने वाले सीटू समेत सभी शातिरों की मऊ कस्बा समेत आसपास काफी हनक थी। पुलिस के मुताबिक कई बार घर पर मंत्री के आने के कारण वह चर्चित था। बहुत कम समय में उसके पास काफी धन आने को लेकर लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई थीं। उसकी गिरफ्तारी के बाद सारा सच सामने आ गया।

दूसरे शातिर का पिता छत्तीसगढ़ में दारोगा

पुलिस ने कोऑपरेटिव बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मऊ के एटीएम लूटने की योजना बनाते समय छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक अरविंद शुक्ला उर्फ अर्पित पुत्र मोती राज शुक्ला भी है। मऊ नींबी गांव निवासी मोती राज वर्तमान में छतीसगढ़ में बतौर उप निरीक्षक तैनात हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों के पास से स्कार्पियो, गैस कटर, दो तमंचे समेत बाकी सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिर बुंदेलखंड, प्रयागराज, फतेहपुर एमपी के जिलों में वारदातें करते थे। एटीएम से लूटी गई रकम को गाडिय़ां, जमीन खरीदने में लगाते थे। गिरोह के खिलाफ प्रयागराज के अल्लापुर व झलवा थाने में एटीएम लूट के मामले भी दर्ज हैं।

भाजपा नेताओं ने किया किनारा

भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरकेश बहादुर सिंह व आनंद सिंह पटेल ने बताया कि विनोद कुमार चतुर्वेदी उर्फ सीटू नाम से कोई पदाधिकारी नहीं है, वह लोगों को गुमराह कर रहा होगा। जिलाध्यक्ष व सदर विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने भी उसके भाजपा में होने से साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करे ताकि पार्टी को बदनाम करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

यह हुए गिरफ्तार

गैंग सरगना -विनोद कुमार चतुर्वेदी उर्फ सीटू पुत्र अरुण कुमार निवासी कस्बा व थाना मऊ चित्रकूट। मोनू गौतम उर्फ मोनू मिश्रा उर्फ निखिल मिश्रा पुत्र भइया लाल गौतम निवासी जमुना रोड मऊ चित्रकूट। शाहरुख खान उर्फ पिस्टल पुत्र ललन खां निवासी सब्जीमंडी बाजार मऊ। सोनू केवट पुत्र भोला केवट निवासी सब्जीमंडी बाजार मऊ। अरविंद शुक्ला उर्फ अर्पित पुत्र मोती राज शुक्ला निवासी ग्राम नींबी, मऊ। कमलाकांत मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी लालता रोड मऊ चित्रकूट।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.