Move to Jagran APP

AKTU में काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरू, जानें-छात्र-छात्राओं की क्या है पहली पसंद

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में काउंसिलिंग के पहले चरण में 8396 छात्र छात्राओं ने सीट सुरक्षित की और अब 14707 फ्लोट का विकल्प चुनकर अगले चरण के भरोसे पर हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 03:37 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 03:37 PM (IST)
AKTU में काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरू, जानें-छात्र-छात्राओं की क्या है पहली पसंद
एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में पहले चरण में 23,103 सीटें आवंटित। प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, जेएनएन। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 48251 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 23,103 को सीटें आवंटित हुई थी। इनमें से 8396 ने जहां फ्रीज का ऑप्शन भरकर सीटें सुरक्षित कीं, जबकि 14,707 ने फ्लोट का विकल्प चुना है। वहीं दूसरा चरण होने के साथ अब साफ हो गया कि छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी किसमें अधिक है।

loksabha election banner

एकेटीयू में काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो चुका है। इसमें शामिल होने के लिए दो नवंबर तक पंजीयन कराना होगा। छात्र पांच नवंबर तक ऑनलाइन च्वाइस भर सकते हैं। इस चरण में सुरक्षित की गई सीटों का आवंटन पांच नवंबर को होगा। एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि छात्र सीट कंफर्मेशन फीस जमा कराकर आवंटित सीट के अनुरूप आठ नवंबर तक फ्रीज, फ्लोट और विथड्रा का विकल्प भर सकेंगे।

कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल पहली पसंद

सरकारी कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पसंद अधिक है। छात्राएं सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर से इंजीनियरिंग करने में दिलचस्पी ले रही हैं। ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में सीटों के लिए होड़ है।

सीटें हो सकती अपग्रेड

मीडिया प्रभारी के मुताबिक प्रथम चरण में जिन अभ्यर्थियों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है उनको द्वितीय चरण में सीट आवंटित हो सकती है। जिन्होंने फ्लोट का विकल्प भरा था, उनकी सीटें अपग्रेड हो सकती हैं।

जानें- कहां कितनी सीटें

कोर्स  संस्थान  सीटें
बीटेक  204  73,151
एमटेक  85  3,389
बीआर्क  18  670
एमबीए  285  25,562
फार्मेसी 373 24,523
एमसीए 774 415
बीएचएमसीटी 08 594
बीवॉक  16 1120

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.