Move to Jagran APP

संस्कारशाला से देश के भविष्य की तैयार होती बुनियाद

'जीवन में संस्कारों का अपना महत्व होता है। संस्कारयुक्त व्यक्ति समाज में एक अलग पहचान बना ही लेते हैं। दैनिक जागरण की संस्कारशाला देश के भविष्य की बुनियाद तैयार करती है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Aug 2018 09:24 AM (IST)Updated: Sat, 11 Aug 2018 10:16 AM (IST)
संस्कारशाला से देश के भविष्य की तैयार होती बुनियाद
संस्कारशाला से देश के भविष्य की तैयार होती बुनियाद

जागरण संवाददाता, कानपुर दक्षिण : 'जीवन में संस्कारों का अपना महत्व होता है। संस्कारयुक्त व्यक्ति समाज में एक अलग पहचान बना ही लेते हैं। दैनिक जागरण की संस्कारशाला देश के भविष्य की बुनियाद तैयार करती है। संस्कारों के साथ नैतिक दायित्वों को मजबूती से निभाने के गुर भी यहां बताए जाते हैं।' यह बातें इंस्टीट्यूट आफ मास कम्यूनिकेशन के निदेशक एसपी त्रिपाठी ने कही। जागरण कालेज आफ आ‌र्ट्स, साइंस एंड कामर्स के सभागार में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण में वे उपस्थित लोगों से बतौर मुख्य अतिथि मुखातिब थे।

loksabha election banner

इस परीक्षा में शहर व आसपास जिलों के विभिन्न विद्यालयों से 1.10 लाख अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। अभ्यर्थियों को तीन वर्गों में बांटा गया था। पहले वर्ग में कक्षा 3 से 5, दूसरे में कक्षा 6 से 8 व तीसरे वर्ग में 9 से 12 के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसपी त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की निदेशक डॉ. दिव्या चौधरी, दैनिक जागरण कानपुर के वरिष्ठ समाचार संपादक आनंद प्रकाश शर्मा, यूनिट हेड अवधेश शर्मा व मैनेजर ब्रांड डेवलपमेंट भावना शुक्ला ने तीनों वर्गों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सभी वर्गों के 10-10 अभ्यर्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इससे पहले संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र गुप्त व पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के साथ जागरण संस्कारशाला के पुरस्कार वितरण समारोह का समापन हुआ। संचालन अमित शर्मा ने किया। इस दौरान कालेज की फैकल्टी से अर्शिता दुबे मौजूद रहीं।

-----------------------

ये बने संस्कारवान

प्रथम वर्ग से..

मानसी ¨सह, पीडी निगम एजूकेशन सेंटर विजय नगर (प्रथम)

अंश नागपाल, श्रीगुरु रामराय पी स्कूल बांदा (द्वितीय)

इशा सोनी, मदर सुहाग इंटर कालेज, फतेहपुर (तृतीय)

- सांत्वना पुरस्कार

अमन (आरबीएस विद्यालय कन्नौज), देव, नंदिनी, आर्यन चौहान (सिटी पब्लिक एकेडमी बनवारी नगर, कन्नौज), पुलकित ¨सह (अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल उन्नाव), अक्षय शुक्ला (डॉ.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर अवधपुरी), कृतिका चौहान (चिल्ड्रेंस केयर हायर सेकेंड्री स्कूल, कानपुर ), सोनम गौतम (आर्यकन्या इंटर कालेज, गो¨वद नगर), शाक्या (डीपीएस कल्याणपुर), आयुष ¨सह (कैलाश सरस्वती इंटर कालेज, कानपुर)

---------------------

द्वितीय वर्ग से..

शिप्रा मिश्रा, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेश सेंटर, अवधपुरी कानपुर (प्रथम)

अभिनव छाबड़ा, सर पदमपत ¨सघानियां एजूकेशन सेंटर कानपुर (द्वितीय)

अल्फिया वारसी, अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल (उन्नाव)

- सांत्वना पुरस्कार

आदर्श कुमार शर्मा (भगवत प्रसाद इंटर मेमोरियल इंटर कालेज बांदा), अदिति जैन (यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय कानपुर) अवनि जैन (पूर्णचंद्र विद्या निकेतन), कौर गुरलीन (डीपीएस कल्याणपुर), शशांक यादव (महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर), मुकुंद अवस्थी (सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज पनकी), अभिषेक गौतम (बीआर अंबेडकर सर्वोदय विद्यालय उन्नाव), विवेक यादव (द जैन वर्ड स्कूल अकबरपुर), निश्प्रीत गांधी (डीपीएस आजाद नगर), हर्ष कुमार शुक्ला (आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़)

---------------------

तृतीय वर्ग से..

नमन गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर, अवधपुरी कानपुर ( प्रथम)

अक्षरा, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, बेनाझाबर कानपुर (द्वितीय)

प्रसून प्रताप ¨सह, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर, किदवई नगर कानपुर (तृतीय)

- सांत्वना पुरस्कार

मोहम्मद फरोघ (संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल इटावा), निधी श्रीवास्तव (महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर), निधी प्रजापति (आर्यकन्या इंटर कालेज गो¨वद नगर), चिराग सिधवानी (गुलमोहर पब्लिक स्कूल), अनामिका यादव, शिवम ¨सह चौहान (कैलाश सरस्वती इंटर कालेज), सोमेंद्र बाजपेई ( जागरण पब्लिक स्कूल कन्नौज), सृष्टि निशाद (कैलाश सरस्वती इंटर कालेज), अमर प्रताप ¨सह (सरदार पटेल इंटर कालेज) यश वर्धन (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्याम नगर)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.