Move to Jagran APP

गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व में शबद कीर्तन से संगत निहाल

गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। शबद कीर्तन से संगत निहाल हो गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 01:23 AM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 01:23 AM (IST)
गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व में  शबद कीर्तन से संगत निहाल
गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व में शबद कीर्तन से संगत निहाल

जागरण संवाददाता, कानपुर : गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारों में शबद कीर्तन से संगत निहाल हुई। गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में हस्तलिखित बीड साहिब के दर्शन को तांता लगा रहा। इस दौरान पांच लोगों को भाई बन्नो साहिब एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किए गए।

prime article banner

गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरु कीरत सिंह ने तेरे गुण गावहि देहि बुझाई, जैसे सच महि रहऊ रजाई शबद-गायन कर संगत को निहाल किया। भाई सुरिदर सिंह, नछत्तर सिंह ने आवहु सिख सतगुरु के पियारहो गावहु सची वाणी शबद गायन किया। कथावाचक ज्ञानी सरबजीत सिंह ने कहा कि सच्चे गुरु की वाणी ही सुननी चाहिए। उनके उपदेश पर चलने की अरदास परमात्मा से करनी चाहिए। गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में हस्तलिखित प्राचीन बीड साहिब के दर्शन कराए गए। गुरुद्वारा के प्रधान जसवंत सिंह, जनरल सेक्रेटरी अजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह, सुरेंदर सिंह, कंवलवीर सिंह, अमरजीत सिंह, लवली सिंह, बलजीत सिंह, जयपाल सिंह, साहिब सिंह आदि रहे। वहीं कौशलपुरी गुरुद्वारे गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर नरेंद्र जीत सिंह मिटा, मंजीत सिंह, हरपाल सिंह, मंजीत कौर, रोशनी अरोड़ा आदि रहे। गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब चौक में प्रकाश पर्व के दौरान सेवा करने वालों में ज्ञानी मदन सिंह, शंटी बग्गा, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह रहे। पांडु नगर गुरुद्वारे में कुलदीप सिंह अरोड़ा, हरदीप सिंह सेतिया, महेंदर सिंह रहे।

-----------

इनको मिला भाई बन्नो साहिब एक्सीलेंस अवार्ड

सरदार दिलीप सिंह (भारतीय थल सेना में सेवा के लिए)

सरदार बलवीर सिंह (शिक्षा के क्षेत्र में)

माता स्वर्ण कौर ( धार्मिक व सामाजिक सेवा के लिए)

सरदार हरमीत सिंह ( स्वास्थ्य के क्षेत्र में )

सरदार भूपिदर सिंह सलूजा (उद्यमी व समाज सेवा) -----------

पैक लंगर दिया गया

कोविड प्रोटोकाल के तहत गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब में संगत लंगर के पैकेट दिए गए। गुरुद्वारे में भीड़ न हो इसके लिए व्यवस्था की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.