Move to Jagran APP

कपड़ा कमेटी में सागर-काशी-गुलाटी गुट फिर काबिज

कानपुर कपड़ा कमेटी के चुनाव में सागर-काशी-गुलाटी गुट ने फिर जीत हासिल की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 01:38 AM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 06:22 AM (IST)
कपड़ा कमेटी में सागर-काशी-गुलाटी गुट फिर काबिज
कपड़ा कमेटी में सागर-काशी-गुलाटी गुट फिर काबिज

जागरण संवाददाता, कानपुर : कानपुर कपड़ा कमेटी के चुनाव में सागर-काशी-गुलाटी गुट ने फिर जीत हासिल की है। 23 सदस्यों के चुनाव में उनके 13 सदस्यों ने जीत हासिल की। कमेटी में अपने पदाधिकारी बनाने के लिए 12 सदस्यों का समर्थन होना चाहिए जो इस खेमे के पास हो गया है। दूसरी ओर युवा कमेटी के सात और सागरी गुट के तीन सदस्य ही जीत सके। युवा कमेटी और सागरी गुट ने साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था। सबसे बड़ा झटका प्रधान सचिव लक्ष्मण सहगल को लगा जो हार कर बाहर हो गए।

loksabha election banner

कानपुर कपड़ा कमेटी का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को हुआ था। गुरुवार से मतगणना शुरू हुई थी। मतदान के दौरान 1,347 मतपत्र जारी किए गए लेकिन मतगणना के दौरान 1,346 मतपत्र ही निकले। दो दिन चली मतगणना शुक्रवार शाम को पूरी हुई। इसमें 77 वोट अवैध रहे जबकि 1,269 मतपत्र वैध पाए गए। इसमें 894 वोट हासिल कर गौरव मेहरा पहले स्थान पर रहे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता 608 वोट हासिल कर 23वें स्थान पर रहे। मतगणना खत्म होने के बाद सागर-काशी-गुलाटी गुट ने बाजार में जुलूस निकाला।

---

दो प्रत्याशियों के वोट रद किए गए

प्रत्याशियों को दो बजे तक वोट डाल लेने के निर्देश दिए गए थे। दो प्रत्याशी दोपहर दो बजे के बाद वोट डालने के लिए पहुंचे थे। इन दोनों प्रत्याशियों की दो-दो संस्थाएं होने की वजह से उनके पास चार वोट का अधिकार था। मतगणना के पहले दिन इन चार वोट को ही विचार के लिए रोका गया था। दूसरे दिन मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार तुलस्यान, सहायक चुनाव अधिकारी सत्य नारायण सिंहानिया व करुणेश मिश्रा ने विचार कर चारों वोट निरस्त घोषित कर दिए।

---

22 को आमसभा, 15 दिन में कमेटी

कपड़ा कमेटी की आम सभा 22 सितंबर को होगी। उसमें विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। आम सभा के 15 दिन के अंदर कमेटी का गठन होना है। इसके बाद नई कमेटी कार्य करने लगेगी।

---

पहले 23 प्रत्याशियों के वोट

प्रत्याशी वोट

गौरव मेहरा 894

विश्वनाथ गुप्ता 842

दीपक कुमार गुप्ता 814

राकेश कुमार सेठिया 784

राकेश कपूर 781

नवीन कुमार नेवटिया 774

विवेक कुमार गुप्ता 770

वीरेंद्र गुलाटी 763

कृष्ण कुमार अग्रवाल 735

अमित दोसर 729

अमित कुमार गुप्ता 726

काशी प्रसाद शर्मा 683

रामप्रकाश गुप्ता 680

चरनजीत सिंह सागरी 667

गौरव गुप्ता 663

श्याम जी गुप्ता 660

कमल कुमार अग्रवाल 658

हीरा लाल 643

अशोक कुमार माहेश्वरी 633

रवि गुप्ता 625

अभिषेक द्विवेदी 621

रुमित सिंह सागरी 617

श्रीकृष्ण गुप्ता 608


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.