Move to Jagran APP

हर चेहरे पर संकल्प, कोई नहीं रहेगा भूखा

लॉक डाउन के दौरान लोगों को भोजन कराने के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं। हर व्यक्ति अपने स्तर से प्रयास कर रहा है और उसके चेहरे पर संकल्प भी नजर आ रहा है कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। कोई खुद भोजन करा रहा है तो कोई खाद्यान्न बांट रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 02:14 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 06:08 AM (IST)
हर चेहरे पर संकल्प, कोई नहीं रहेगा भूखा
हर चेहरे पर संकल्प, कोई नहीं रहेगा भूखा

जागरण संवाददाता, कानपुर : लॉक डाउन के दौरान लोगों को भोजन कराने के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं। हर व्यक्ति अपने स्तर से प्रयास कर रहा है और उसके चेहरे पर संकल्प भी नजर आ रहा है कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। कोई खुद भोजन करा रहा है तो कोई खाद्यान्न बांट रहा है।

loksabha election banner

भाजपा उत्तर जिले के अध्यक्ष सुनील बजाज, प्रमोद विश्वकर्मा, अनूप अवस्थी, विहिप के प्रांतीय सह मंत्री दीनदयाल गौड़, भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, शुभम त्रिवेदी, विद्यार्थी परिषद की महानगर छात्रा प्रमुख अनुभा सोलंकी, नर सेवा नारायण सेवा न्यास ने भोजन वितरण किया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में नटवर मिश्रा, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में सियाराम पाल, ललित पाल ने नौबस्ता, मछरिया में लंच पैकेट बांटे। नगर निगम सदन के उपनेता महेंद्र नाथ शुक्ला दद्दा ने गांधी नगर में भोजन वितरित किया। बारादेवी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारे में सेवादार नीतू सिंह ने अन्य सेवादार के साथ आलू और प्याज के पैकेट बनाकर बांटे। कुटुम्ब परिवार के श्रीकृष्ण गुप्ता, रवि ओमर ने रेलवे स्टेशन, मोती मोहाल में भोजन वितरित किया। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, नवजागृति सेवा समिति के अíपत त्रिवेदी, प्रतीक शर्मा ने नौबस्ता चौराहा पर भोजन बांटा। ओईएफ इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में रक्षा कर्मचारियों ने पूड़ी, सब्जी वितरित की। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया, मुकुंद मिश्रा, संत मिश्रा ने अन्नपूर्णा रसोई से भोजन वितरण किया। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप पांडेय, आलोक मिश्रा, पंकज गुप्ता और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा, अतुल द्विवेदी, रामजी तिवारी ने भोजन बांटा। श्याम नगर के अजीत अग्रवाल, लेदर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के केसी दीक्षित, असद इराकी, मो. अर्शी ने जाजमऊ चेकपोस्ट पर भोजन कराया।

आनंदेश्वर मंदिर परमट, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के महंत जितेंद्र दास, श्री प्रयागराज मंदिर शिवाला अभिनव तिवारी, नवाबगंज के जागेश्वर महादेव मंदिर के प्राण श्रीवास्तव आदि लोगो ने भी भोजन बांटा। अखिल भारतीय स्वंतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन द्वारा उर्सला अस्पताल में फल वितरण किया। विजय सिंह व दिलीप सिंह रहे। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के मयंक श्रीवास्तव व दिनेश कुमार, राष्ट्रीय एकता मिशन के डॉ. अतुल सिंह चंदेल, दीपक, हरी सिंह आदि रहे। इसी तरह अग्रवाल समाज द्वारा किदवई नगर भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रमोद, जितेंद्र, पंकज व ओम प्रकाश आदि रहे। श्री ओमर वैश्य जगदीश मंडल के अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्त, राज कुमार गुप्त, अजय व राजेश ने भोजन बांटा। अनुराग मार्केट सीसामऊ बाजार में सुमित श्रीवास्तव, अंकुर पांडेय, संजय निगम, समीर सेठ आदि ने खाना बांटा। इंपायर स्टेट सोसाइटी के चेयरमैन हाजी फरहत हुसैन ने गुलाब बाबू का हाता, दूधवाला बंगला आदि में 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने मलिन बस्ती देवीदीन का हाता में राशन वितरण किया। झकरकटी बस अड्डे पर अकील शानू, शमीम सिद्दीकी, बबलू, शाहनवाज आदि ने बिस्कुट, चाय व पानी के पाउच का वितरण किया। श्यामनगर निवासी रुपाली, वैभव और आशीष ने मां की पुण्यतिथि पर लॉक डाउन में फंसे लोगों को भोजन कराया। वहीं, पनकी में विकास मोर्चा व कलामंच ने संयुक्त रूप से लंच पैकेट तैयार कराए। कलामंच के संस्थापक सदस्य अभय मिश्र, सचिव प्रभा मिश्रा, विकास मोर्चा के संस्थापक सदस्य विनोद शुक्ल, वीरेंद्र अवस्थी, गौरक्षा प्रमुख पनकी सुरेंद्र सिंह ने 250 लंच पैकेट का वितरण किया। किदवई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी की अगुवाई में व्यापारियों ने लंच पैकेट और मास्क का वितरण किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पांच सौ लंच पैकेट विधायक महेश त्रिवेदी और सौ लंच पैकेट व मास्क, व्यापारी रामचंद्र पेठे वालों ने उपलब्ध कराए।

---

लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक ने बांटा भोजन

एसएएफ के महाप्रबंधक एके मौर्या ने संयुक्त रूप से तीन ट्रेड यूनियन बीएमएस, इंटक एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने ने अर्मापुर बाजार, सर्वेट क्वार्टर व कालपी रोड पर पांच सौ लंच पैकेट का वितरण किया। यह जानकारी भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अभय मिश्र ने दी। वितरण में भारतीय मजदूर संघ यूनियन के रामाकांत यादव, केडी दुबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, अजय गुप्ता, इंटक यूनियन के संजय उपाध्याय, एम्पाइज यूनियन के छविलाल यादव, एसपी यादव, मदन खरे, कमल तिवारी, दीपक शाही आदि मौजूद रहे।

----

भूखे बच्चों के लिए पीआरवी ने पहुंचाया राशन

संस, कल्याणपुर : अंबेडकरपुरम में एक श्रमिक के घर राशन खत्म हो गया था। बच्चे भूख से बिलखने लगे तो श्रमिक की पत्‍‌नी सावित्री देवी ने 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस रेस्पांस व्हीकल के हेड कांस्टेबिल योगेंद्र सिंह, सिपाही स्नेह प्रताप व रणभान सिंह ने घर आकर राशन दिया। वहीं, आवास विकास तीन में स्थित गजानंद इंटर कॉलेज में चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी ने कम्युनिटी किचन चालू करा दिया। प्रथम चरण में रोजाना 500 लोगों का भोजन बनेगा।

---

टाइम टेबल बनाकर बांट रहे लंच पैकेट

संस, बिठूर : जीटी रोड से गुजर रहे यात्रियों की मदद के लिए पुलिस, प्रधान व समाजसेवी ने टाइम टेबल बनाकर सेवा की। मंधना चौराहे के पास ग्राम प्रधान रामकुमार पाल, प्रधान के पुत्र ऋषि द्विवेदी सुबह आठ से 11 बजे तक, थाना प्रभारी ने सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक और समाजसेवी भैय्यन दुबे व अधिवक्ता सत्येंद्र त्रिवेदी तीन बजे से शाम छह बजे तक भोजन वितरण कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.