Republic Day 2022: खिलाड़ियों में दिखा गणतंत्र का उल्लास, क्रास कंट्री में तिरंगा लेकर दौड़े शहरवासी

गणतंत्र दिवस पर्व का उल्लास हर शहरवासी में नजर आया खिलाड़ियों ने कराटे का प्रदर्शन करके बेटियों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया । वहीं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर वोटिंग से लोकतंत्री को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।