Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। शनिवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Abhishek VermaEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 07:05 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 07:05 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।

छेड़छाड़ के विरोध पर दंपती को पीटा

loksabha election banner

बर्रा क्षेत्र निवासी मजदूर ने बताया कि वह पत्नी के साथ विजय नगर दवा लेने जा रहा था। गुजैनी के पास हाईवे पार करने के लिए दोनों फुट ओवर ब्रिज से चढ़कर जाने लगे। तभी एक युवक शराब के नशे में पत्नी की साड़ी खींचने लगा। पत्नी के आवाज देने पर वह पीछे मुड़े और उसकी हरकतों का विरोध किया। इस पर युवक दोनों से मारपीट करने लगा। शोर मचने पर लोग जब तक ब्रिज पर पहुंचे युवक दूसरी तरफ भाग निकला। थाना प्रभारी दीना नाथ मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर तहरीर थाने में दी है तो कार्रवाई जरूर होगी।

मेडिकल छात्र को पीटने का वीडियो वायरल, छह पर मुकदमा

जीएसवीएम मेडिकल कालेज से एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अनुभव राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच दिन पूर्व छपेड़ा पुलिया के पास बाइक लेकर खड़ा था। तभी पीछे से आए विश्वास सिंह, सौरभ यादव, सनी, रौनक राय, जयसिंह और अंगेज सिंह ने उस पर हमला कर दिया। आरोपितों ने सरेराह कपड़े उतारकर उसे पीटा और सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल छात्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

चोरी की सरिया के साथ आरोपित गिरफ्तार

महाराजपुर में दो टन चोरी की सरिया के साथ नर्वल नसड़ा निवासी रामेंद्र उर्फ मंगल सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित को जेल भेज दिया। 

चचेरे भाइयों पर बहन से अभद्रता का आरोप

महाराजपुर के एक गांव निवासी बीएससी की छात्रा ने चचेरे भाइयों पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आए दिन आरोपित कालेज आते-जाते परेशान करते हैं। बीते गुरुवार को विरोध करने पर आरोपितों ने छात्रा की पिटाई कर दी। आरोपितों के डर से छात्रा बीएससी के पेपर देने भी नहीं जा सकी। उसका पूरा साल बर्बाद हो गया। थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि दोनों आरोपित नाबालिग हैं। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

ट्राला ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो घायल

नौबस्ता में बौद्ध नगर के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्राला ने ईंट लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा और ई-रिक्शा व कार से जा टकराया, जिससे दोनों वाहन भी क्ष्रतिग्रस्त हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक छोटू और ई-रिक्शा चालक पप्पू घायल हो गए। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.