Move to Jagran APP

संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरें

कानपुर में शिक्षा के क्षेत्र में रोजाना अलग-अलग जगह से गतिविधियां रहती है। रविवार को भी शहर में शिक्षा विभाग से जुड़ी कई अहम खबरें मिली है। हम आपको यहां शिक्षा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरें बता रहे है।

By Abhishek VermaEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 08:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 08:13 PM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरें
कानपुर नगर में शिक्षा से जुड़ी खबरें।

व्यवसाय व प्रबंधन में प्रस्तुत किए 70 शोधपत्र

loksabha election banner

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में ‘व्यवसाय व प्रबंधन में रुझान’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी रविवार को संपन्न हुई। बेंगलुरु, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली के अभ्यर्थियों ने वित्त, विपणन, मानव संसाधन, सामान्य प्रबंधन में 70 शोधपत्र आनलाइन प्रस्तुत किए। ब्लाकचेन तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संतुलित स्कोरकार्ड, बाजार बुद्धिमत्ता, ग्रीन उत्पाद, इंटरनेट मीडिया, डिजिटल भुगतान समेत 40 उपविषयों को शामिल किया। मुख्य अतिथि सिडबी के उप महाप्रबंधक नीरज श्रीवास्तव रहे। वह संस्थान के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने स्टार्टअप, एमएसएमई के बदलते परिदृश्य पर विचार रखे। इस दौरान प्रो. सुधांशु पांड्या, डा. मोहित कुमार, डा. संजीव कुमार सिंह आदि रहे।

कृषि संग्रहालय में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसएवि) के कृषि संग्रहालय में रविवार को कुलपति डा. डीआर सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। कुलपति ने कहा कि सरदार पटेल कहते थे कि भारत गांवों में बसता है। वह स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से थे। राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका है। वह किसानों की प्रगति के पक्षधर रहे। इस दौरान शोध निदेशक डा. करम हुसैन, निदेशक प्रसार डा. एके सिंह, निदेशक प्रशासन डा. वाइपी मलिक आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.