Move to Jagran APP

राशन उपभोक्ताओं को अब न लगानी होगी लंबी लाइन और न ही पड़ेगा लौटना Kanpur News

ई-पाश मशीनों के लिए रिजर्व में मिलेंगी पांच फीसद बैटरी अभी इस समस्या से पड़ रहा है जूझना।

By AbhishekEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 08:44 AM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 08:44 AM (IST)
राशन उपभोक्ताओं को अब न लगानी होगी लंबी लाइन और न ही पड़ेगा लौटना Kanpur News
राशन उपभोक्ताओं को अब न लगानी होगी लंबी लाइन और न ही पड़ेगा लौटना Kanpur News

केस एक : बिधनू के गिरिजा प्रसाद राशन लेने कोटेदार के यहां पहुंचे। जब उनका नंबर आया तो मशीन से नेटवर्क चला गया। इसी बीच बैटरी भी धोखा देने लगी। उनके पीछे कई उपभोक्ता लाइन में लगे थे। दोपहर 12 बजे गया नेटवर्क पौने दो बजे आया। इसके बाद कोटेदार ने उपभोक्ताओं को बुलाकर राशन दिया।

loksabha election banner

केस दो: बिल्हौर के नितिन कुमार राशन की दुकान में लाइन लगाए थे। उनकी बारी आने से पहले ही ई-पॉश मशीन की बैटरी दम तोड़ गई। बिजली नहीं आ रही थी, लिहाजा कोटेदार ने बिजली आने पर मशीन की बैटरी रिचार्ज करने और राशन वितरित करने की बात कह उपभोक्ताओं को वापस कर दिया। शाम को राशन बांटा।

कानपुर, जेएनएन। जनपद के 10 ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई माह से राशन वितरण में काफी समस्या आ रही है। यहां 684 कोटेदार ओयसिस कंपनी की ई-पॉश मशीन से 3.21 लाख कार्ड धारकों को राशन वितरित करते हैं। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां बिजली की समस्या रहती है और कोटेदारों को नेटवर्क भी परेशान करता है। ऐसे में अक्सर उपभोक्ताओं की लंबी लाइन के बीच में ही ई-पॉश मशीन की बैटरी दगा दे जाती है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।

हालांकि कोटेदार उपभोक्ताओं को घर से बुलाकर राशन देते हैं लेकिन अंतत: परेशान उपभोक्ताओं को ही उठानी पड़ती है, लेकिन अब उपभोक्ताओं की समस्या का जल्द समाधान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों को रिजर्व में पांच फीसद बैटरी मिलेंगी, जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

खाद्य एवं रसद मंत्री ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन

खाद्य एवं रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के सामने समस्या रखी थी। उन्होंने पांच फीसद बैटरी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। रिजर्व बैटरी मिली तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को राशन के लिए परेशान नहीं होना होगा।

ब्लाकवार राशन दुकानें व कार्ड धारक

ब्लाक       दुकान    कार्ड धारक

भीतरगांव      83         35272

बदायूं           76         37836

बिल्हौर         74         35154

चौबेपुर         62         28161

घाटमपुर       89         40594

कल्याणपुर     64         33470

ककवन         30         13360

पतारा            64         30278

सरसौल          74         39225

शिवराजपुर     68          27859


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.