Move to Jagran APP

चुनावी माहौल बनाने कानपुर की सड़कों पर उतरीं प्रियंका, फूलों की बौछार से हुआ स्वागत

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा कानपुर पहुंची तो उनका फूलों की बौछार से स्वागत किया गया है। वह यहां पर रोड शो करेंगे और नुक्कड़ सभा में महिलाओं से रूबरू होंगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 16 Feb 2022 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 16 Feb 2022 06:36 PM (IST)
चुनावी माहौल बनाने कानपुर की सड़कों पर उतरीं प्रियंका, फूलों की बौछार से हुआ स्वागत
कानपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का रोड शो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन, हिंदोस्ता हमारा गाने के बीच कैंट विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुरवा सफेद कालोनी की सड़क की तरफ सभी की निगाहें टिक गईं। बुधवार को लगभग दो घंटे विलंब से श्याम नगर की तरफ से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला आता नजर आया तो आम अवाम से लेकर कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी उत्साहित हो उठे। अपने वाहन की छत से प्रियंका वाड्रा कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर सड़क पर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करती रहीं। वहीं, उत्साहित भीड़ भी प्रियंका नहीं यह आंधी है, शहीद की पौत्री व बेटी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सड़कों पर उमड़े जनसैलाब को देखकर प्रियंका गदगग हो गईं।

loksabha election banner

प्रियंका वाड्रा का रोड शो कैंट विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुरवा से दोपहर 3.38 बजे शुरू हुआ, जो किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के सोटेवाला मंदिर में दर्शन के उपरांत शाम 5.15 बजे खत्म हुआ। लगभग चार किलोमीटर के रोड शो के दौरान उनके साथ कैंट, किदवई नगर और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी साथ रहे। 

बेगमपुरवा सफेद कालोनी से रोड शो शुरू हुआ तो उनके साथ एक तरफ कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नेहा तिवारी और दूसरी तरफ कैंट के प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी रहे। प्रियंका का काफिला अपार जनसमूह के बीच धीरे धीरे बढ़ते हुए चार लाख चौराहा पहुंचा। इस बीच एक समर्थक उनकी बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लेकर खड़े थे, जैसे ही प्रियंका की नजर उन पर पड़ी। अपने पास इशारा करके बुलाया। उनसे तस्वीर ले ली। उसके बाद बाकरगंज में काफी देर रुकीं रहीं। वहां स्वागत के लिए खड़ी महिलाओं से बातचीत भी की। वहां से आगे बढ़ी तो सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग फूल बरसाते रहे। घरों की छतों पर खड़ी महिलाओं का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। किदवई नगर चौराहे पर किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय कपूर ने उनका स्वागत किया। वहां उनके वाहन से सोहिल उतर आए और अजय कपूर सवार हो गए। ज्यों ज्यों काफीला आगे बढ़ता गया, हुजूम उमड़ता गया।

किदवई नगर में ब्लाक हनुमान मंदिर में प्रियंका वाड्रा ने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रत्याशी अजय कपूर साथ रहे। इस दौरान समर्थक पुष्प वर्षा करते रहे। प्रियंका रोड शो करते हुए किदवई नगर साइट नंबर वन से होते हुए संजय वन रोड स्थित सोटे वाला मंदिर पहुंची। वहां प्रियंका वाड्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं रास्ते में आ रही थी, वहां सैकड़ों टन कूड़ा कचड़ा पड़ा था। यह सरकार है, जो साफ-सफाई नहीं करा पा रही है। यह अमीरों की सरकार है, इसे गरीबों से कोई मतलब नहीं है। इसलिए इसे हटाने के लिए कांग्रेस को जिताएं। इसके वहां पूजन-अर्चन किया। रोड शो खत्म कर बजरिया के लिए निकल पड़ीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.