Move to Jagran APP

पार्षदों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाएंगे तो सहपाठियों संग यादें ताजा करेंगे राष्ट्रपति, ऐसा होगा उनके दौरे का कार्यक्रम Kanpur News

अपने गृह जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

By AbhishekEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 09:13 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 09:39 AM (IST)
पार्षदों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाएंगे तो सहपाठियों संग यादें ताजा करेंगे राष्ट्रपति, ऐसा होगा उनके दौरे का कार्यक्रम Kanpur News
पार्षदों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाएंगे तो सहपाठियों संग यादें ताजा करेंगे राष्ट्रपति, ऐसा होगा उनके दौरे का कार्यक्रम Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अपने गृह जनपद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम में आ रहे हैं। यह उनका अपना शहर है, इसलिए वह यहां अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एल्यूमिनाई मीट में जहां सहपाठियों के साथ पुराने दिनों की यादों तक पहुंचेंगे, वहीं नगर निगम में पार्षदों को संबोधित करते हुए कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाएंगे। पीएसआइटी में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में उनका संबोधन जुदा होगा तो दो दिन में समाज के सभी वर्गों के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा करेंगे। इन गरिमामयी क्षणों को समेटने के लिए तीनों आयोजन स्थलों पर तैयारी पूरी है। बस इंतजार है आगमन का।

loksabha election banner

पुराने साथियों के बीच मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति

छत्रपति शाहू जी महाराज (सीएसजेएम) विश्वविद्यालय अपना पहला एल्यूमिनाई मीट का आयोजन कर रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे। मीट में देश भर से 600 पुराने छात्र शामिल होंगे। ऐसे में यह बेहद खास मौका होगा। मीट में आने वाले एल्युमिनाई में नई दिल्ली से डॉ. जयंत गुप्ता, एक नामचीन कंपनी के सीईओ निवेश गुप्ता, जयपुर से प्रो. अशोक कुमार, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित, जेके समूह से अभिषेक सिंहानिया, उद्यमी राजकुमार लोहिया, मुख्तारुल अमीन व आरके जालान आदि शामिल हैं। विवि के सांस्कृतिक सचिव डॉ. सिधांशु राय ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति के निजी सचिव संजय कोठारी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख अजीत डोभाल व सीबीआइ प्रमुख ऋषि शुक्ला को भी पूर्व छात्र के रूप में आमंत्रित किया गया है।

विवि को सजाया गया

विवि के मुख्य गेट से परिसर तक को शानदार ढंग से सजाया गया है। सभागार, इंटरनेशनल सेंटर व हेलीपेड समेत अन्य स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह व डीन एकेडमिक ऑफ अफेयर्स प्रो. संजय स्वर्णकार ने इंटरनेशनल सेंटर पहुंचकर तैयारियां देखीं। बताया कि कक्ष संख्या 103 में प्रेसीडेंशियल सुइट बनाया गया है। पूरा कमरा फूलों से सजाया गया है और अशोक की लाट वाला प्रतीक चिह्न भी लगाया गया है। यहीं राष्ट्रपति भोजन भी करेंगे। कक्ष के ठीक बगल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कक्ष है। सभी अतिथि इंटरनेशनल सेंटर के डायनिंग हाल में भोजन करेंगे। सभागार के पीछे राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के लिए ग्रीन रूम बना है। शुक्रवार को ट्रायल के तौर पर हेलीपेड पर दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग भी कराई गई।

मंच पर राष्ट्रपति के साथ छह अतिथि

राष्ट्रपति के साथ मंच पर राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण, महापौर प्रमिला पांडेय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा गुप्ता व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता रहेंगी।

विवि में 12 बजे तक ही प्रवेश

सीएसजेएमयू में दोपहर 12 बजे तक ही लोगों को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के समय आमंत्रण कार्ड व फोटो युक्त पहचानपत्र साथ होना जरूरी है।

पीएसआइटी में करेंगे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित

पीएसआइटी भौंती में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के पहले दिन शनिवार को राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। यह कांफ्रेंस कंप्यूटर, विज्ञान, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की विकास यात्रा पर की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिवानी कपूर, सह संयोजक डॉ. उदयभान त्रिवेदी व डॉ. एपीएस भदौरिया ने बताया कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं। कांफ्रेंस में श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, सिंगापुर से 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

नगर निगम में होगा नागरिक अभिनंदन, सौंपी जाएगी शहर की चाबी

नगर निगम में आधे घंटे के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नागरिक अभिनंदन होगा और महापौर प्रमिला पांडेय उन्हें चांदी से बनी शहर की चाबी सौंपेंगी। करीब 350 ग्राम की इस चाबी पर राष्ट्रपति व महापौर का चित्र भी अंकित होगा। इस दौरान नगर निगम सदन में पार्षदों, पदेन सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

सदन में पदेन सदस्यों में सांसदों व विधायकों के अलावा 34 पूर्व पार्षद और वर्तमान 10 पार्षदों के पतियों को गैलरी में बिठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डॉ. मधु लूम्बा, डॉ. मीरा अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, अशोक जौहरी, उषा रत्नाकर शुक्ला, मनीषा बाजपेई, नीरज दीक्षित, हरविंदर सिंह लार्ड, महापौर के पति लक्ष्मी शंकर पांडेय, हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण, डॉ. पीएन कपूर व डॉ. उमेश्वर पांडेय समेत अन्य लोग शामिल होंगे। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि केडीए और मोतीझील लॉन दो में पार्किंग का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपति सायं 4.10 से 4.40 तक यहां रहेंगे। ऐसे में दो बजे ही कारगिल पार्क आदि में प्रवेश बंद करा दिया जाएगा।

प्रथम महिला भी होंगी मंचासीन

सदन में राष्ट्रपति के अलावा देश की प्रथम महिला उनकी पत्नी सविता कोविंद, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व शहर की प्रथम नागरिक महापौर प्रमिला पांडेय मंच पर बैठेंगी।

स्वजनों और प्रमुख लोगों से मिलेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन शहर में रहने के दौरान प्रमुख लोगों के साथ स्वजनों से भी मुलाकात करेंगे। शनिवार को सर्किट हाउस में हाई टी के दौरान वह कानपुर, लखनऊ और झींझक के 68 लोगों से मिलेंगे। एक दिसंबर को भी कई प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति से विवि में मिलेंगे

सीएसजेएम विवि में राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालों में भाई रामस्वरूप भारती, विद्यावती कोविंद, हेमलता कोविंद, कंचनलता कोविंद के साथ ही राजेश कुमार, आलोक कुमार, भाजपा नेता तरुण तिवारी, पूर्व प्रधान आशाराम कोविंद, मनोज कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सांसद देवेंद्र सिंह भोले के चाचा त्रिभुवन सिंह के नाम शामिल हैं।

एक दिसंबर को यह लोग करेंगे मुलाकात

एक दिसंबर को सर्किट हाउस में सुबह नौ बजे श्री नित्येश्वर उदासीन आश्रम के महंत योगेंद्र मुनि महाराज, भाजपा जिला महामंत्री आशा पाल, डीएवी के छात्र अंकित मिश्रा, नीलांबर नाथ कौशिक, डॉ. राकेश कुमार शुक्ला, डॉ. राजीव रंजन, अरुण प्रकाश अग्निहोत्री, अरविंद वाजपेई, आनंद कुमार, कामिनी वर्मा, अनित कोरी, संजीत कोरी, वैष्णव कुमार वैश्य, कमलेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र नाथ भदौरिया व अतुल कुमार अवस्थी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इनके अलावा पूर्व सैनिक विद्या सागर शर्मा, सज्जन सिंह, विक्रांत मिश्रा, विवेक तिवारी, परमवीर सिंह, वश्वीर सिंह, गोविंद भार्गव, दीपक कुमार, कविता, हर्षित, राम शंकर कोविंद, आनंद कुमार, श्रवण कुमार यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शीला अग्रवाल भी उनसे मुलाकात करेंगी।

सादा भोजन करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सादा भोजन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक उनके लिए लौकी की सब्जी, अरहर की दाल व रोटी रहेगी। सुबह नाश्ते में और रात के समय दूध पीएंगे। राष्ट्रपति की पत्नी के लिए अलग भोजन बनाया जाएगा। यह भोजन राष्ट्रपति कार्यालय के खानसामा तैयार करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.