Move to Jagran APP

दो दर्जन से ज्यादा स्टांप वेंडरों पर पुलिस की खुफिया नजर

जाली स्टांप और नोटरी टिकट बिक्री मामले की जांच अब खुफिया तरीके से की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 02:13 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 02:13 AM (IST)
दो दर्जन से ज्यादा स्टांप वेंडरों पर पुलिस की खुफिया नजर
दो दर्जन से ज्यादा स्टांप वेंडरों पर पुलिस की खुफिया नजर

जासं, कानपुर : जाली स्टांप और नोटरी टिकट बिक्री मामले की जांच अब खुफिया तरीके से की जा रही है। कलेक्ट्रेट के आसपास दो दर्जन से ज्यादा स्टांप वेंडर शक के दायरे में हैं। शहर में 25 लाख रुपये के जाली स्टांप और नोटरी टिकट होने के इनपुट पर पुलिस काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्टांप और नोटरी की खपत ज्यादा होने की बात सामने आ रही है। कल्याणपुर के एक भूमि विवाद के मामले की जांच एसपी पश्चिम ने सीओ कल्याणपुर को सौंपी है। बर्रा के एक भूमि विवाद में दस्तावेजों की छानबीन में जाली स्टांप और नोटरी टिकट का इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी। इसमें बर्रा पुलिस ने प्रयागराज स्टेनली रोड निवासी रंजीत कुमार रावत, कर्नलगंज निवासी मोहम्मद शीजान को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस 5.50 लाख रुपये के स्टांप और नोटरी टिकट बरामद किए थे। मामले में आरोपितों के के आधा दर्जन खातों से करीब एक दर्जन से अधिक खातों में लाखों की रकम भेजे जाने की पुष्टि हुई थी। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि जाली स्टांप और टिकट बेचने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ और इंटेलीजेंस को भी लगाया गया है। दवा व्यापारी का अपहरण करने वाले फर्जी आइपीएस का साथी गिरफ्तार, कानपुर : भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विग) का एजेंट बनकर दवा व्यापारी का अपहरण करने वाले फर्जी आइपीएस सत्येंद्र चौहान गिरोह के शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर 20 हजार का इनाम था। उससे पूछताछ में पुलिस को कई नई जानकारियां मिली हैं। पिछले साल एक फरवरी को बिरहाना रोड दवा मार्केट से चकेरी के आनंदनगर जगईपुरवा निवासी दवा व्यापारी पिंटू गुप्ता उर्फ गुड्डू का अपहरण कर लिया गया था। उसे अमरोहा के ढींगरा गांव निवासी सतेंद्र चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खुद को रॉ एजेंट व अन्य को एसटीएफ का सदस्य बताते हुए उठा लिया था। धमकी दी गई थी कि वह नशे का कारोबार करता है और अगर दस लाख रुपये नहीं दिए तो उसे फंसा दिया जाएगा। बाद में पुलिस ने एक घर में बंधक बनाए गए दवा व्यापारी को मुक्त कराते हुए सतेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया था कि सतेंद्र गणतंत्र दिवस परेड में आइपीएस अफसर बनकर शामिल हुआ था। सतेंद्र के साथ फेथफुलगंज की मीरपुर कॉलोनी निवासी मो. फैसल, बच्चा, सूरज जायसवाल व मो. कासिम भी पकड़े गए थे। थाना हरबंशमोहाल के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपित फैसल जमानत पर छूटकर फिर अपराध की दुनिया में सक्रिय था। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी, जिसमें वह फरार था। पुलिस ने आरोपित के पास एक तमंचा भी बरामद किया है। रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कानपुर : नौबस्ता में 19 साल पहले हुए अपहरण के एक मामले में फास्ट टै्रक कोर्ट ने रिटायर्ड दारोगा को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए न्यायाधीश तनु भटनागर ने कानपुर के एसएसपी को पत्र भेजा है। सहायक शासकीय अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी ने बताया कि 19 वर्ष पहले नौबस्ता में अपहरण हुआ था। इस मामले में वर्ष 2003 से फाइल न्यायालय में लंबित है। रिटायर्ड एसआइ एमवाई सिद्दीकी को गवाही देनी है। वर्तमान में वह फर्रूखाबाद में रह रहे हैं। कोर्ट पैरोकार ने फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि रिटायर्ड हो चुके हैं, जब समय मिलेगा तब आएंगे। इससे पहले कोर्ट ने कई बार समन और वारंट जारी किए थे बावजूद इसके वह गवाही देने नहीं आए। अब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मामले पर अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी। छेड़खानी व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, कल्याणपुर: छपेड़ा पुलिया में रहने वाले युवक व उसकी पत्नी को 31 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी अनुराग, रानू, रिकी, गौरव, रामू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा। इस दौरान महिला से छेड़छाड़ भी हुई। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

loksabha election banner

कल्याणपुर, बिठूर रोड की सीटीएस बस्ती में बने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आदर्श कुमार की तहरीर पर जुगल किशोर, सायरा बानो, चंद्रभूषण, बिन्नू एवं आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा लापता, गुमशुदगी दर्ज

कल्याणपुर, सचेंडी में कॉलेज से घर लौट रही बीएससी की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मोबाइल स्विच ऑफ होने पर स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सचेंडी निवासी इलेक्ट्रीशियन की 21 वर्षीय बेटी बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है। सोमवार सुबह छात्रा का भाई उसे कॉलेज छोड़ कर घर लौट आया। दोपहर में छुट्टी होने के समय स्वजन ने छात्रा से संपर्क किया, तो उसने अपनी लोकेशन भौंती के पास बताई। शाम तक घर नह लौटने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। चोरी के तार समेत दो गिरफ्तार

कल्याणपुर, कल्याणपुर पुलिस ने निर्माणाधीन मकानों से बिजली के तार चोरी करने वाले भाइयों को माल समेत धर दबोचा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि मंगलवार रात दलहन क्रॉसिंग के पास से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने अपना नाम मैथा शिवली निवासी शिवम गौतम व अखिलेश गौतम बताया है। उनकी निशानदेही पर दो बोरी बिजली के तार बरामद हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.