Move to Jagran APP

कुंभ में बावरिया गिरोह का साया, कानपुर में पकड़े गए 11 शातिर सदस्यों ने खोला राज

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने कुंभ में तीस सदस्यों के सक्रिय होने की जानकारी दी है।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 03:40 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 03:40 PM (IST)
कुंभ में बावरिया गिरोह का साया, कानपुर में पकड़े गए 11 शातिर सदस्यों ने खोला राज
कुंभ में बावरिया गिरोह का साया, कानपुर में पकड़े गए 11 शातिर सदस्यों ने खोला राज
कानपुर, जेएनएन। प्रयागराज में आयोजित कुंभ में बावरिया गिरोह का साया पड़ गया है। सोमवार की रात पुलिस ने 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया तो सभी सदस्य बावरिया गिरोह के निकले। इन सभी शातिरों ने कुंभ में वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी करने व तीस सदस्य पहले से वहां पर होने की जानकारी दी है।
इस तरह हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्य
शहर में बावरिया गिरोह के सदस्यों की आमद की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई थी। सोमवार की रात वाहन चेङ्क्षकग के दौरान महाराजपुर पुलिस ने दो कारों को पकड़ा। कार में एक दर्जन महिला व पुरुष सवार थे, जो सभी हरियाणा राजस्थान सीमवर्ती इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने प्रयागराज जाने की बात कही। कार के अंदर गांजा, चार सरिया, पेचकस, हथौड़ी व अन्य उपकरण मिले। प्रयागराज में वह कहां और किस जगह जा रहे हैं? इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सकने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।
गिरोह में महिलाएं भी शामिल
पकड़े गए लोगों के बावरिया या टप्पेबाज गिरोह के सदस्य होने की आशंका पर पड़ताल शुरू की गई। गहन पूछताछ के बाद सभी सदस्य बावरिया गिरोह के निकले। इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। उनके कब्जे से एक सौ सत्तर ग्राम चरस, नकब लगाने के औजार, मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार आदि बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों ने बताया कि सभी कुंभ में वारदातों को अंजाम देने के इरादे से जा रहे थे। कुंभ में पहले से उनके गिरोह के तीस सदस्य ट्रेन से पहुंच चुके हैं। गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के बाद एसएसपी ने इलाहाबाद पुलिस से संपर्क करके जानकारी दी है।
ये पकड़े गए
  • शिवकुमार बावरिया उर्फ समुंदर पुत्र बेला सिंह निवासी ग्राम खोड़ हटेली महेंद्रगढ़ हरियाणा। 
  • रवि बावरिया पुत्र बिन्नू बावरिया निवासी मोहर मंडी थाना मोठ भटिंडा पंजाब।
  • मीरा पत्नी कालू बावरिया निवासी नंदरामपुर वासधारा धारुणा रेवाड़ी हरियाणा।
  • महारानी पत्नी स्व. जगदीश निवासी नंदरामपुर वासधारा धारुणा रेवाड़ी हरियाणा।
  • सुनीता पत्नी राजबीर निवासी नंदरामपुर वासधारा धारुणा रेवाड़ी हरियाणा।
  • लक्ष्मी पत्नी पत्नी स्व. रामस्वरूप निवासी नंदरामपुर वासधारा धारुणा रेवाड़ी हरियाणा।
  • गुड्डी पत्नी हरी निवासी नंदरामपुर वासधारा धारुणा रेवाड़ी हरियाणा।
  • राजू पुत्र जनकराज निवासी ग्राम बनचहरी थाना होड़ल पलवल हरियाणा।
  • खुशबू उर्फ शकुंतला पत्नी रवि हसनपुर पलवल हरियाणा। 
  • लता पुत्री पप्पू निवासी हसनपुर पलवल हरियाणा। 
  • रवि पुत्र भगवान सिंह निवासी हसनपुर पलवल हरियाणा। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.