Move to Jagran APP

छात्र गुटों में मारपीट के बाद चले ईंट-पत्थर, भगदड़

के-ब्लाक किदवई नगर में शुक्रवार दोपहर कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों के गुट भिड़ गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 01:49 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 01:49 AM (IST)
छात्र गुटों में मारपीट के बाद चले ईंट-पत्थर, भगदड़
छात्र गुटों में मारपीट के बाद चले ईंट-पत्थर, भगदड़

जागरण संवाददाता, कानपुर : के-ब्लाक किदवई नगर में शुक्रवार दोपहर कान्वेंट स्कूल के दो छात्र गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी-डंडे चलाने के बाद पथराव भी किया गया। इस दौरान एक पक्ष ने राहगीरों से भी मारपीट कर उनकी बाइक तोड़ दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों गुट के लोग वहां से भाग निकले। मिक्की हाउस जाने वाली रोड पर हुई इस अराजकता में दोनों गुटों के दो दर्जन लोगों ने एक दूसरे को लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमलावरों ने उधर से जा रहे एक 16 वर्षीय किशोर को पीटकर उसका पैर तोड़ दिया। इस दौरान चमनगंज निवासी आरिफ ने बीच-बचाव कर घायल किशोर को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। बसंत विहार निवासी राहुल सिंह को भी हमलावरों ने रोककर लाठी-डंडे से पीट दिया। दोनों गुटों के बीच ईंट-पत्थर चलने से सड़क पर भगदड़ मच गई। मारपीट और पथराव में हमलावरों ने तीन बाइकें तोड़ डालीं। इस दौरान कई अन्य राहगीरों को भी चोट आयी। नौबस्ता पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश सिंह ने बताया कि स्कूली छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर भिड़े थे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है। जय का गलत आपराधिक इतिहास पेश करने पर विवेचक तलब, कानपुर : कुख्यात विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में नजीराबाद पुलिस गलत आपराधिक इतिहास पेश करके फंस गई है। अदालत ने विवेचक को स्पष्टीकरण के साथ पेश होने के आदेश दिए हैं। जय के खिलाफ बिकरू कांड के बाद गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी। जय उसे विकास दुबे का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। शुक्रवार को गैंगस्टर कोर्ट में उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान नजीराबाद पुलिस ने जय की क्रिमिनल हिस्ट्री पेश कर उसे जमानत नहीं देने का अनुरोध किया। जय के वकील शिवाकांत दीक्षित ने पेश की गई क्रिमिनल हिस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नौ मुकदमों की लिस्ट पेश की है, जबकि इनमें से दो ऐसे हैं, जिसमें से एक में जय को 10 साल पहले और दूसरे में करीब पांच साल पहले पुलिस क्लीनचिट दे चुकी है। ऐसे में इन मुकदमों का क्रिमिनल हिस्ट्री में जिक्र करना गलत है। अदालत ने इसे गंभीर चूका माना और विवेचक को 29 जनवरी को स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है। जय के वकील शिवाकांत दीक्षित ने अदालत के फैसले की पुष्टि की है। महिला डॉक्टर ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सा शिक्षक ने अपने विभागाध्यक्ष के ऊपर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत प्राचार्य प्रो आरबी कमल से की है। प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। महिला शिक्षक का आरोप है कि उनके वरिष्ठ उनके कक्ष में आकर सबके सामने तेज आवाज में बुरा-भला कहते हैं। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने बताया कि जांच कमेटी बनाई है। तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ बता सकेंगे। शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, कल्याणपुर : पनकी में बिजली मिस्त्री चार वर्ष तक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। विरोध करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा। तंग आकर शुक्रवार को युवती ने अपने हाथ की नस काट ली। बीएससी की छात्रा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में बहन की शादी के दौरान उसकी मुलाकात पावर हाउस टिनशेड निवासी बिजली मिस्त्री गोलू उर्फ प्रवीण से हुई थी। गोलू ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। वर्ष 2018 में उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। जानकारी होने पर युवती ने रिश्ता तोड़ने की कोशिश की तो गोलू धमकी देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने लगा। मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.