Move to Jagran APP

UPCATET 2020 : 20 फरवरी से करें ऑनलाइन आवदेन, इस बार नहीं बढ़ेगी प्रवेश परीक्षा फीस

कानपुर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा का आयोजन करा रहा है।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 10:08 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 10:08 AM (IST)
UPCATET 2020 : 20 फरवरी से करें ऑनलाइन आवदेन, इस बार नहीं बढ़ेगी प्रवेश परीक्षा फीस
UPCATET 2020 : 20 फरवरी से करें ऑनलाइन आवदेन, इस बार नहीं बढ़ेगी प्रवेश परीक्षा फीस

कानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट 2020) में इस साल प्रवेश परीक्षा फीस नहीं बढ़ी है। सामान्य व ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए 1250 और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 1050 रुपये फीस निर्धारित है। परीक्षा का आयोजन 14, 15 और 16 मई को होगा। 20 फरवरी से ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे।

loksabha election banner

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन सीएसए कर रहा है। पिछले साल फैजाबाद स्थित आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने परीक्षा कराई थी, जिसमें 2638 सीटों के लिए 20851 छात्रों ने फार्म भरा था। विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने का प्रयास चल रहा है। अभी 64 कृषि विश्वविद्यालयों में सीएसए की 52वीं रैंकिंग है। कुलसचिव डॉ. एचपी सिंह, निदेशक शोध डॉ. एचजी प्रकाश, डीन कृषि डॉ. पूनम सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आरपी सिंह, डॉ. खलील खान उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या

कानपुर में सीएसए, अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और बांदा में बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी है।

कोर्स-कानपुर-अयोध्या-मेरठ-बांदा

यूजी 510 434 411 300

पीजी 219 241 166 61

पीएचडी 89 106 81 20

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 31 मार्च।
  • ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल।
  • आवेदन पत्र संशोधन दो से छह अप्रैल।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड एक मई।
  • प्रवेश परीक्षा 14, 15, 16 मई।
  • परीक्षा परिणाम घोषित 31 मई।
  • ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए शुल्क जमा तीन से पांच जून।
  • ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए रजिस्टे्रशन तीन से आठ जून।
  • यूजी की पहली काउंसिलिंग 12 से 15 जून।
  • यूजी की दूसरी काउंसिलिंग तीन से पांच जुलाई।
  • यूजी की तीसरी काउंसिलिंग (ऑफ लाइन) 23 से 24 जुलाई।
  • पीजी पहली काउंसिलिंग 18 से 19 जून।
  • पीजी की दूसरी काउंसिलिंग (ऑफ लाइन) नौ से 11 जुलाई।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.