Move to Jagran APP

कानपुर के डिग्री काॅलेजों में पढ़ाई का शेड्यूल तैयार, अब ऑनलाइन और ऑफलाइन पर होगा मंथन

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री काॅलेजों में बीए बीएससी व बीकाॅम की कक्षाओं का शेड्यूल बनाया गया है इसमें ऑनलाइन और आॅफलाइन से पढ़ाई कराए जाने की रूपरेखा छात्रों को सीमित संख्या को लेकर बनाई गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 11:27 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 11:27 AM (IST)
कानपुर के डिग्री काॅलेजों में पढ़ाई का शेड्यूल तैयार, अब ऑनलाइन और ऑफलाइन पर होगा मंथन
कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई की तैयारी शुरू।

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है, अब सिर्फ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टडी के लिए मंथन किया जाना है। कोरोना काल में पढ़ाई के बदलते तरीकों के बाद तकनीक का हाथ पकड़कर छात्र सफलता की इबारत लिखने के लिए तैयार हैं। इसके लिए पांच हजार छात्र छात्राओं के लिए ई-कंटेंट बना लिए गए हैं। बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीटेक, एमटेक व पीएचडी के छात्रों के लिए बनाए गए ई-कंटेंट अगले माह की शुरूआत में छात्र छात्राओं तक पहुंच जाएंगे जिसके बाद छात्रों के घर ही उनकी कक्षाएं व डिजिटल लैब बन जाएंगे।

loksabha election banner

दो नवंबर से कक्षाएं लगाने की तैयारी

विश्वविद्यालय के अलावा उससे संबद्ध डिग्री काॅलेजों में भी दो नवंबर से कक्षाएं लगाए जाने की तैयारी है। बीए, बीएससी व बीकाॅम की कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल बना लिया गया है। इसके अलावा आॅफलाइन भी पढ़ाई होगी। दोनों प्रकार से पढ़ाई कराए जाने की रूपरेखा इसलिए बनाई गई है जिससे छात्रों को सीमित संख्या में काॅलेज आएं। दयानंद गल्र्स डिग्री काॅलेज में छात्राओं की आॅफलाइन कक्षाएं लगाने से पहले अभिभावकों से अंडरटेकिंग लिया जाएगा। इसके अलावा हर सहाय डिग्री काॅलेज में छात्र छात्राएं अपनी इच्छा से पढ़ने के लिए आ सकेंगे। जो छात्र छात्राएं नहीं आना चाहते हैं उनके लिए आॅनलाइन लेक्चर रिकाॅर्ड करके भेजे जाएंगे। क्राइस्ट चर्च डिग्री काॅलेज, पीपीएन डिग्री काॅलेज, एएनडी डिग्री काॅलेज व बीएनडी डिग्री काॅलेज समेत अन्य डिग्री काॅलेज भी आॅफलाइन मोड में आ जाएगा।

यह भी जानिए

  • सीएसजेएमयू में 40 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स संचालित।
  • इन कोर्स में पांच हजार से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत।
  • विश्वविद्यालय से 25 सहायता प्राप्त डिग्री काॅलेज संबद्ध।
  • इन काॅलेजों मेें स्नातक व स्नातकोत्तर के 25 हजार छात्र छात्राएं।

यह कहना है इनका

  • कोविड-19 के बीच आफलाइन कक्षाएं लगाए जाने के लिए गुरूवार को डीन व वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला जाएगा कि स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं की कक्षाएं किस तरह आॅफलाइन मोड में कक्षाएं लगाई जानी हैं इस पर विचार होगा। -प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति सीएसजेएमयू
  • दो नवंबर से आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल बना लिया गया है। आॅनलाइन कक्षाएं भी इसके साथ चलेंगी। आॅनलाइन कक्षाएं लगाने के लिए एक ऐसे मंच की जरूरत है जिसके जरिए 50 से 60 छात्र छात्राओं को एक साथ पढ़ा सके। -डाॅ. छाया जैन, प्राचार्य वीएसएसडी डिग्री काॅलेज
  • नवंबर से कक्षाएं लगाए जाने की तैयारी पूरी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश का इंतजार है। उसके निर्देश के अनुसार ही कक्षाएं चलेंगी। -डाॅ. स्वदेश श्रीवास्तव, प्राचार्य हर सहाय डिग्री काॅलेज

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.