Move to Jagran APP

अपने वाहन की बनाएं अलग पहचान, ऑनलाइन बोली लगाकर पाएं मनचाहा नंबर

मौजूदा सीरीज खत्म होते ही शुरू हो जाएगी व्यवस्था, परिवहन विभाग को होगा राजस्व का फायदा।

By AbhishekEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 04:27 PM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 10:55 AM (IST)
अपने वाहन की बनाएं अलग पहचान, ऑनलाइन बोली लगाकर पाएं मनचाहा नंबर
अपने वाहन की बनाएं अलग पहचान, ऑनलाइन बोली लगाकर पाएं मनचाहा नंबर
कानपुर, जागरण संवाददाता। 'शान की सवारीÓ की पहचान भी जानदार होनी चाहिए। यह कुछ ऐसी हो, जिस पर एक झलक पड़े तो नजर हट न सके। सड़क पर गुजरते ही उसके रंग, स्टाइल व रजिस्ट्रेशन नंबर की वाहवाही हो। यह सपना हर किसी वाहन स्वामी का रहता है। उसके लिए सलीके से ड्राइविंग और रजिस्ट्रेशन नंबर की मारा मारी रहती है। अब ऐसे लोगों के पास मौका आ गया है।
परिवहन विभाग की ओर से पंजीकरण संख्या के लिए ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था की जा रही है। इसमें आवेदक को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसपर बोली लगाई जाएगी। अत्यधिक बोली पर नंबर मिल जाएगा। इस व्यवस्था से परिवहन विभाग को राजस्व का मुनाफा होगा। मौजूदा सीरीज समाप्त होते ही ऑनलाइन बोली शुरू हो जाएगी।
हफ्ते भर की रहेगी प्रक्रिया
एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी के मुताबिक ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया हफ्ते भर की रहेगी। इसमें शुरूआत के चार दिन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह उन नंबरों पर होगा, जिनके लिए बोली लगाई जानी है। आवेदक को नंबर की निर्धारित फीस से एक तिहाई राशि रजिस्ट्रेशन के रूप में जमा करनी होगी। अंतिम तीन दिन में बोली लगाई जाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर मिलेगा।
कम से कम तीन लोगों का हो आवेदन
बोली लगाने के लिए कम से कम तीन लोगों का आवेदन होना चाहिए। अगर उससे कम संख्या होती है, तो ई-नीलामी अगले हफ्ते में होगी। उसके बाद भी अगर संख्या नहीं बढ़ती है तो अधिक बोली लगाने वाले को नंबर जारी हो जाएगा।
वीवीआइपी और वीआइपी नंबरों के रेट
15 हजार रुपये - 1 से लेकर 10 तक, 786, 900, 999, 1000, 1100, 1111, 2000, 2222, 3000, 3300, 3333, 4000, 4400, 4444, 5000, 5500, 6000, 6600, 7000, 7700, 7777 आदि।
7500 रुपये- 90, 99, 100, 200, 300, 400, 500, 600, 700, 800, 1001 आदि।
6000 रुपये- 11, 22, 33, 44, 55, 66, 77, 88, 99, 111, 222, 333, 444 आदि।
3000 रुपये- 18, 20, 27, 30, 36, 40, 45, 50, 54, 60, 63, 70, 72 आदि।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.