Move to Jagran APP

12 लाख की आबादी को सुरक्षा देंगे नए थाने

शहर के 100 से ज्यादा मोहल्ले नए थानों का हिस्सा होंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 01:04 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 01:05 AM (IST)
12 लाख की आबादी को सुरक्षा देंगे नए थाने
12 लाख की आबादी को सुरक्षा देंगे नए थाने

12 लाख की आबादी को सुरक्षा देंगे नए थाने

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, कानपुर : शासन ने कानपुर कमिश्नरेट में चार नए थाने बनाने की स्वीकृति दे दी है। दावा है कि नए थाने बनने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार होगा, अपराधियों का मनोबल टूटेगा और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर तेजी से अंकुश लग सकेगा। इन थानों क्षेत्रों में 12 लाख की आबादी है। आइए जानते हैं कि नए थाने कहां बनेंगे और इनमें कौन-कौन से मोहल्ले शामिल होंगे। शहर के 100 से ज्यादा मोहल्ले नए थानों का हिस्सा होंगे।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>-----------------<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>जाजमऊ<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>थाना का स्वरूप<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>पुलिस चौकी जाजमऊ मे 70 वर्ग मीटर भूमि का एक कमरा व चहारदीवारी बनी हुई है। शेष क्षेत्र में अस्थायी रूप से निर्माण कराकर थाने का तत्काल संचालन किया जाएगा। भविष्य में चौकी जाजमऊ के बगल में नगर निगम की भूमि खाली पड़ी है, जिसमें स्थायी थाने के निर्माण का प्रस्ताव है।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल जनसंख्या: 03 लाख<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल क्षेत्रफल: 7.5 वर्ग किलोमीटर<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न><ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चौकियां: शिवगोदावरी, बाजिदपुर<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>क्षेत्रों के नाम: मनोहर नगर, पुरानी चुंगी, मक्कूशहीद का भट्टा, अशरफाबाद, गज्जूपुरवा, शीतला बाजार, डिफेंस कालोनी, अंबेडकर नगर, गौशाला, रामराय की सराय, बाजपेयी नगर, दरगाह शरीफ, सिद्धनाथ घाट, वाजिदपुर, पेब्दी गांव, तिवारीपुर, ग्रेटर कैलाश, जेके कालोनी, केडीए कालोनी, मोती नगर, अहमद नगर, छबीले पुरवा, पोखरपुर, ओमपुरवा, नई बस्ती, मोना नगर, जल निगम, संजय नगर, कैलाश बिहार, मकदूम नगर, बुढ़िया घाट, पचरौजा, सुन्दर नगर, आशियाना, दुर्गा बिहार, ताड़बगिया, आदर्श नगर, ऊंचा टीला (बाजपेयी नगर)।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>--------<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>रावतपुर<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>थाने का स्वरूप<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चौकी रावतपुर से थाना शुरू कर सकते हैं। चौकी में 400 वर्ग गज जमीन है, एक बैरिक और चार कमरे बने हुए हैं। शेष खाली जमीन पर अस्थायी रूप से निर्माण कराकर तत्काल थाने का संचालन किया जाएगा। भविष्य में नमक फैक्ट्री चौराहे से शनेश्वर मंदिर के बीच खाली पड़ी जमीन पर स्थायी थाने के निर्माण का प्रस्ताव है।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल जनसंख्या- 4.5 लाख<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल क्षेत्रफल- 16 वर्ग किमी.<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चौकियां: मसवानपुर, नमक फैक्ट्री, गुरुदेव<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>क्षेत्रों के नाम: बीमा बिहार कालोनी, इन्द्रपुरी, विनायकपुर, बेहटा लखनपुर, राजीव नगर, एल्मिको हाउसिंग सोसायटी, विकास नगर, शारदा नगर, रावतपुर गांव, गणेश नगर, केशव नगर, सैय्यद नगर, तुलसी नगर, एम ब्लाक काकादेव, राणा प्रताप नगर, जयप्रकाश नगर, कच्ची मड़ैया, हितकारी नगर, जनता नगर, लखनपुर बड़ा, आनन्द नगर, आदर्श नगर, सहकार नगर, रोशन नगर, शिवपुरी छपेड़ा, मोबीन नगर, कुशवाहा नगर, दुबेहार केशवपुरम, हसनपुर, एन, एल और जे ब्लाक केशवपुरम, के, ओ और एम ब्लाक केशवपुरम, सुदर्शन नगर, प्रेम बगीचा, एलआइसी कालोनी, राधा कृष्ण हाउसिंग सोसायटी, न्यू सिविल लाइंस, अर्जुन नगर, सराय मसवानपुर, कच्ची बस्ती सराय मसवानपुर, यूनाइटेड नगर सराय, राजीव नगर, गांधी नगर, मसवानपुर, मसवानपुर धोबियाना, भीम नगर मसवानपुर, आदर्श नगर नई बस्ती, मसवानपुर, शिव नगर, धामी खेड़ा<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>--------------------<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>हनुमन्त विहार<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>थाने का स्वरूप<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चौकी हनुमन्त विहार 20 वर्ग मीटर के दो कमरों में नगर निगम की भूमि पर निर्मित है। 6000 से 7000 वर्ग फीट भूमि खाली पड़ी है, जिसमें अस्थायी निर्माण कराकर थाने का तत्काल संचालन होगा। भविष्य में केडीए से खाली पड़ी दो बीघा जमीन लेकर स्थायी थाने का निर्माण किया जाएगा।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल जनसंख्या: 03 लाख<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल क्षेत्रफल: 15 वर्ग किमी.<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल चौकियां: गल्ला मंडी, अर्रा, बसंत विहार, उस्मानपुर<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>क्षेत्रों के नाम: उस्मानपुर, उस्मानपुर कालोनी, बाबानगर, डब्लू ब्लाक, स्टेट बैंक कालोनी, नटवन टोला, केशव नगर, गुलमोहर विहार, पुरानी बस्ती, पुलिया, न्यू श्याम नगर, लवकुश नगर, हनुमन्त विहार, संजय गांधी नगर, दामोदर नगर, गढरियन पुरवा, योगेन्द्र बिहार, मंडी केडीए, केडीए कालोनी, अर्रा बिनगवां, सरस्वती नगर, बख्तौरीपुरवा, नई बस्ती, बौद्ध नगर पुरानी बस्ती, बम्बा राजेन्द्र नगर, नारायणपुरी, आशा नगर, अर्रा नई बस्ती, अर्रा गांव, खाडेपुर कालोनी, खाडेपुर, नई बस्ती, योगेन्द्र बिहार,बजरंग बिहार खांडेपुर, मिल्लत नगर, चन्दन नगर, कर्रही रोड, दुर्गा आटा चक्की, हनुमन्त विहार पूर्वी, गणेश धर्मशाला पश्चिम, बौद्ध नगर, बसन्त विहार, आनन्द विहार, एलआइजी कालोनी, न्यू एलआइजी कालोनी, उदय नगर, कच्ची झोपडी, केंद्रांचल कोलानी।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>-----------<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>गुजैनी<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>थाने का स्वरूप<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चौकी गुजैनी विद्युत विभाग की भूमि पर 30 वर्ग मीटर में बने एक कमरे में संचालित है। इसके बगल में खाली पड़ी भूमि पर अस्थायी निर्माण कराकर थाने का तत्काल संचालन किया जाएगा। भविष्य में मोहल्ला तात्याटोपे नगर में पुलिस विभाग के नाम दो बीघा जमीन खाली पड़ी है। इसमें नया थाना बनाया जा सकेगा।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल जनसंख्या: 2.5 लाख<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>कुल क्षेत्रफल: 08 वर्ग किमी.<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न> कुल चौकियां: जरौली, मेहरवान सिंह का पुरवा<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>क्षेत्रों के नाम: केंद्रांचल कालोनी, जरौली फेस-2, तात्याटोपे नगर, बर्रा-08, गुजैनी गांव, अम्बेडकर नगर, वरुण विहार, टिकरा, जरौली गांव, वैदेही विहार, वैष्णवी विहार, रवि दासपुरम, फतेहपुर गोही व दक्षिण, बिहारी पुरवा, पिरौली, एक घरा, मर्दनपुरवा, मेहरवान सिंह का पुरवा, वनपुरवा, गुजैनी ए-ब्लाक, गुजैनी बी-ब्लाक, गुजैनी बी-1 ब्लाक, गुजैनी सी ब्लाक, गुजैनी डी-ब्लाक, गुजैनी ई-ब्लाक, गुजैनी ई-1 ब्लाक, गुजैनी एफ ब्लाक, माया पुरवा, रायपुरवा, कचनपुर, पटेल नगर, बलीपुरवा<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>----------------------------<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>एक जैसे होंगे संसाधन<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>चारों नए थानों में पुलिस फोर्स की उपलब्धता और संसाधन एक जैसे ही होंगे। चारों थानों में एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, नौ मुख्य आरक्षी, दो आपरेटर, 15 आरक्षी, दो आरक्षी चालक, और तीन कुक सहित 34 लोगों का स्टाफ होगा। इसके अलावा दो चार पहिया वाहन और छह दो पहिया वाहन हर थाने को मिलेंगे। सीसीटीएनएस के लिए कम्प्यूटर व अन्य संसाधन भी बराबर दिए जाएंगे।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.