Move to Jagran APP

फर्रुखाबाद: शासन के आदेशानुसार 14 अपराधी प्रोफाइल वालों की 90 लाख से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

माफिया पर कार्रवाई के नाम पर खाकी की खानापूरी कई टॉप टेन शातिरों के हैं शहर में आलीशान भवन जिले में मौजूद माफिया फैला रहे अपना नेटवर्क और दहशत हास्यास्प्रद स्थिति यह है कि इनमें से छह के पास कुर्की योग्य संपत्ति के नाम पर मात्र एक बाइक है

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 28 Sep 2020 07:08 PM (IST)Updated: Mon, 28 Sep 2020 07:08 PM (IST)
फर्रुखाबाद: शासन के आदेशानुसार 14 अपराधी प्रोफाइल वालों की 90 लाख से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क
आदेश देने की क्रिया को दर्शाती सांकेतिक तस्वीर

फर्रुखाबाद, जेएनएन। प्रदेश की योगी सरकार के आदेश के बाद हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई माफियाओं और और अपराधियों की अवैध संपत्ति पर शासन का बुलडोजर चला है। सरकार के इस आदेश के लक्ष्य को पूरा करने को पुलिस की ओर से 14 लोगों को माफिया मानकर उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। हालांकि इनमें से अधिकांश छोटे अपराधी हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सभी की चिह्नित लगभग 90 लाख की संपत्ति की कुर्की के लिए संबंधित तहसीलदारों को आदेश जारी कर दिए हैं। अापराधिक माफिया के अलावा, शराब माफिया, भू-माफिया, खनन-माफिया, सट्टा-माफिया और यहां तक कि शिक्षा माफिया तक को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

loksabha election banner

शहर में मौजूद माफिया फैला रहे दहशत

हत्या और रंगदारी वसूली के आरोपित कई टॉप-टेन अपराधियों के आलीशान भवन शहर में मौजूद हैं। जनपद में कई भू-माफिया और खनन माफिया सक्रिय हैं। पुलिस की इनके खिलाफ संवेदनशीलता का आलम यह है कि विगत दिनों शिकायत किए जाने से नाराज खनन माफिया के गुर्गों ने संबंधित युवक को मारपीट कर अपहरण कर लिया था। युवक के चीखने पर यूपी-112 के वाहन ने पीछा किया तो उसे फेंक कर भाग गए। पीडि़त थाने से तहसील दिवस तक में शिकायत कर चुका है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कई सफेदपोश भू-माफिया के दबदबे का आलम यह है कि उनके खिलाफ पीडि़त शिकायत करने तक की हिम्मत नहीं जुटाते। अब इनके पर कार्रवाई को पुलिस शिकायत के इंतजार में है। जबकि पुलिस के पास एलआइयू रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई का अधिकार है। हालांकि जिलाधिकारी ने जरूर अपने स्तर पर भू-अभिलेखों के आधार पर एक पूर्व विधायक व एक बड़े व्यवसायी को भू-माफिया घोषित किया है। एसपी की ओर से डीएम को 14 माफिया की सूची और उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित लगभग 90 लाख रुपये की संपत्ति का ब्यौरा भेजा गया था। डीएम ने इन मामलों में सुनवाई के बाद संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश कर दिए हैं। संबंधित तहसीलदार को चिह्नित संपत्ति कुर्क कर अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं। हास्यास्प्रद स्थिति यह है कि इनमें से छह के पास कुर्की योग्य संपत्ति के नाम पर मात्र एक बाइक है। शेष के पास छोटा-मोटा घर, दुकान या खेतिहर जमीन है।

चिह्नित माफिया, उनकी श्रेणी और संपत्ति पर एक नजर

वरुण शुक्ला, बजरिया - अापराधिक माफिया - 20,500

शनि सक्सेना, कछियाना - अापराधिक माफिया - 20,500

नितिन कश्यप, रकाबगंज खुर्द - अापराधिक माफिया - 21,000

मनोज राजपूत, श्याम नगर - अापराधिक माफिया - 26,000

बालक राम, सेहरामऊ - अापराधिक माफिया - 30,000

सुग्रीव सिंह, सेहरामऊ - अापराधिक माफिया - 42,000

कल्लू उर्फ जसवीर, मलिकिया - अापराधिक माफिया - 2.50 लाख

नर सिंह, मुरैठी दक्षिण - भू-माफिया - 4.12 लाख

श्यामवीर सिंह, नवाबगंज - शराब माफिया - 10 लाख

महिमा चंद्र, सैंथरा - शराब माफिया - 12.68 लाख

ओमवीर सिंह, नवाबगंज - शराब माफिया - 13 लाख

राममिस्टर यादव, नगला दुर्गू - अापराधिक माफिया - 13.42

रनवीर सिंह, मेमरान - शराब माफिया - 15.33 लाख

शमी अली, याहियापुर - अापराधिक माफिया - 18.01 लाख  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.