Move to Jagran APP

सेल्फी से सीखें जिंदगी के कार्यो का मूल्यांकन

गुणवत्ता जांचने के लिए फोटो को बड़ा करके देखना पड़ता है, उसी तरह जीवन के कार्यो को बड़ा करके देखें।

By Edited By: Published: Sun, 02 Sep 2018 03:51 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 07:50 AM (IST)
सेल्फी से सीखें जिंदगी के कार्यो का मूल्यांकन
सेल्फी से सीखें जिंदगी के कार्यो का मूल्यांकन
जागरण संवाददाता, कानपुर : सेल्फी से जिंदगी के कार्यो का मूल्यांकन करना सीखना चाहिए। जिस तरह फोटो खींचने के बाद उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए फोटो को बड़ा करके देखना पड़ता है। उसी तरह जीवन के कार्यो को बड़ा करके देखना चाहिए। अगर कहीं गलती हो तो उसे तुरंत सुधारा जाए। यह बात औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कही। वह शनिवार को एचबीटीयू के स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति होने पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उच्च पदों पर पहुंचने के पश्चात घमंड नहीं आना चाहिए, क्योंकि आगे जाकर यही पतन का कारण बनता है। इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। इस अवसर पर आइआइटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। लगातार प्रयत्न से ही सफलता कदम चूमती है। एचबीटीयू के कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने विवि. के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आकर रोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सकता है। तकनीक का युग है, जिसके लिए हमेशा नई जानकारी जुटानी जरूरी है। सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि. के कुलपति प्रो. सुशील सोलोमन ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए। विधायक नीलिमा कटियार ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर विवि. का लोगो लगा शिलापट का उद्घाटन हुआ। प्रति कुलपति प्रो. करुणाकर सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. मनोज शुक्ला, प्रो. दीपतिक परमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। - - - - - - - - - - - - - - - होटल एंड हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में नौकरी के अवसर अपार कानपुर : होटल एंड हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में नौकरियों के अवसर तो अपार हैं, पर बाजार में उतने कुशल लोग मौजूद नहीं हैं। ऐसे में अगर आप बेहतर प्रदर्शन करें तो इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं। शनिवार को यह बातें ओरासकॉम होटल एंड डेवलपमेंट (इजिप्ट) के क्लस्टर डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू मैनेजमेंट अखिलेश मिश्रा ने कहीं। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट ंिवभाग की ओर से 'फ्यूचर ऑफ हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री' पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। संचालन शैलेश श्रीवास्तव ने किया। ंिवभाग के इंचार्ज डॉ. विवेक सिंह सचान ने बताया विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभाग उद्योग जगत के लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखेगा। इस मौके पर डॉ. तारक शर्मा, डॉ. अनुराग अग्निहोत्री, डॉ. सौरभ त्रिपाठी व डॉ. पूजा सिंह मौजूद रहीं। - - - - - - - - - - - - - - - कुछ नया करने की सोचें, जल्द मिलेगी सफलता कानपुर : जीवन में अगर सफल होना है तो हमेशा कुछ नया करने की सोच विकसित करनी होगी। इससे आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें जल्द सफलता हासिल कर सकेंगे। शनिवार को यह बातें मुख्य अतिथि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहीं। वह छत्रपति शाहू जी महाराज ंिवश्वविद्यालय में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इनमें निश्शुल्क बस सुविधा, देर रात तक लाइब्रेरी खुली रहना आदि शामिल है। बोलीं 11 सितंबर तक ग्रीवांस ई-पोर्टल व ई-न्यूज लेटर मंत्र की भी शुरुआत होगी। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले व 15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, वित्त अधिकारी धीरेंद्र कुमार तिवारी, प्रो. एके श्रीवास्तव, सिधांशु राय, डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, प्रो. संजय स्वर्णकार, व डॉ. अपर्णा कटियार आदि मौजूद रहीं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.