Move to Jagran APP

Accident On Agra Lucknow Express Way: कानपुर के बिल्हौर में प्रवासियों से भरी बस पलटी, 25 यात्री गंभीर घायल

राजस्थान से प्रवासी कामगार प्राइवेट बस में सवार होकर बिहार लौट रहे थे। दोपहर में कन्नौज और बिल्हौर सीमा पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटने से चीख पुकार मच गई और एक लेन पर यातायात भी ठहर गया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 01:50 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 01:50 PM (IST)
Accident On Agra Lucknow Express Way: कानपुर के बिल्हौर में प्रवासियों से भरी बस पलटी, 25 यात्री गंभीर घायल
यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने घायलों को बस से बाहर निकाला।

कानपुर, जेएनएन। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थमा नहीं है। सोमवार की दोपहर बिल्हौर क्षेत्र में प्रवासियों से भरी प्राइवेट बस पलटने से 25 यात्री गंभीर घायल हो गए। यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बस सवार सभी प्रवासी कामगार हैं, जो राजस्थान से बिहार अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई।

loksabha election banner

राजस्थान प्रांत में मार्बल कारखाने में काम करने वाले कामगार रविवार की रात प्राइवेट बस से घर लौट रहे थे। बिहार प्रांत जा रही बस सोमवार की दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर क्षेत्र से गुजर रही थी। इस बीच अचानक अगला टायर फटने से बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। बस पलटते ही सवार प्रवासी कामगारों में चीख पुकार मच गई और एक्सप्रेस वे पर यातयात थम गया। सूचना पर यूपीडा कर्मी और पुलिस टीम पहुंच गई। बस से यात्रियों को बाहर निकाला और करीब 25 गंभीर घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया। बस को हटाने के लिए क्रन बुलाई गई। आठ घायल मेडिकल कॉलेज, जबकि शेष लोगों को बिल्हौर भेजा गया। मौके पर बिल्हौर सीओ राजेश कुमार और ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पहुंच गए। पुलिस और यूपीड़ा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे से नीचे खड़ी करवा दिया। पुलिस के अनुसार बस में सवार सभी प्रवासी कामगार राजस्थान में मार्बल कारखाने काम करते थे। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में काम बंद हो गया है, इस कारण सभी लोग अपने घर बिहार लौट रहे थे। कन्नौज और बिल्हौर सीमा पर हादसा है, प्राथमिक जांच में टायर फटने के कारण बस पलटने की बात सामने आई है।

ये हुए घायल

-अनिल कुमार निवासी नकटाकला थाना प्लासी, जिला अररिया, बिहार।

-पासवान, ललित, लल्लन, रंजन, सोनू, चेता, चंदन निवासी गांव बसवाड़ा थाना मोरोकिशनपुर जिला दरभंगा। 

-मुकेश यादव निवासी निमच्या थाना कोटधावन जिला किशनगढ़। 

-जनकू मंडल निवासी तारावड़ी थाना तरावड़ी जिला अरनिया बिहार ।

-अभिषेक कुमार निवासी थाना तारावाड़ी, जिला अरनिया।

-महबूब आलम निवासी सेपरिया थाना विशनपुर कोचाधाम जिला किशनगढ़। 

-वीरेंद्र कुमार निवासी बड़ा कुम्भा थाना पराली, जिला अरनिया

-मिथलेश कुमार यादव निवासी कजरैली थाना बोधगया जिला गया।

-सुंदर मंडल निवासी बरकुम्भा थाना पासी, जिला दरभंगा बिहार ।

-ललित निवासी बसवरा थाना बसवारा जिला दरभंगा। 

-सुनील कुमार निवासी खललिया थाना सिमरा, जिला अररिया बिहार। 

-असरफी पासवान निवासी बसवारा थाना मोरो, जिला दरभंगा ।

-प्रमोद सिंह निवासी दस्तीगीत थाना बहादुर गंज जिला किशनगंज ।

-प्रमोद मंडल निवासी बारा कुम्भा, थाना प्लासी जिला अररिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.