Move to Jagran APP

कानपुर में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ट्रक टकराया, चार की मौत, 30 लोग घायल

महाराजपुर में हादसा हुआ मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे ट्रैक्टर ट्राली सवार लोग।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 03:42 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:11 PM (IST)
कानपुर में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ट्रक टकराया, चार की मौत, 30 लोग घायल
कानपुर में हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ट्रक टकराया, चार की मौत, 30 लोग घायल

कानपुर, जेएनएन। महाराजपुर में रूमा मोड़ के पास हाईवे पर उल्टी दिशा में आ रही ट्रैक्टर-ट्राली सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला, मामा-भांजे समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने ट्राली सीधी कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हाईवे पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया। बवाल की आशंका पर कई थानों का फोर्स पहुंचा।

पुत्री का मुंडन कराने ड्योढ़ी घाट गया था परिवार
चकेरी के अंबेडकर नगर सरकारी फार्म निवासी नगर निगम में चालक कालिका प्रसाद की आजमगढ़ में ब्याही बेटी ममता की नौ माह की पुत्री सोनम का मंगलवार को मुंडन संस्कार था। परिवार व गांव के लोग दो ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर पहले ड्योढ़ी घाट और वहां से महाराजपुर स्थित ब्रह्मïदेव मंदिर दर्शन के लिए गए। कालिका प्रसाद, उनके परिजन व कुछ रिश्तेदार एक ट्रैक्टर से हाथीपुर होते हुए घूमकर दूसरी लेन पर पहुंचकर घर लौट आए।
उल्टी दिशा से जा रहा था ट्रैक्टर
दूसरे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोग करीब 2:20 बजे हाईवे पर उल्टी दिशा में रूमा मोड़ की तरफ आकर हाईवे के कट से मुडऩे वाले थे। इसी बीच बाइक लदा कंटेनर ट्रक  सामने से ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इससे ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर कंटेनर ट्रक में फंसकर घिसटता हुआ चला गया। हादसा देखकर आसपास के लोगों व राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। चीखपुकार मचने पर लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली सीधी करके सभी घायलों को निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के न आने पर रोडवेज बस व प्राइवेट वाहनों से घायलों को चकेरी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर भिजवाया। घटनास्थल पर बवाल की आशंका पर सीओ सदर भगवान सिंह दस थानों की फोर्स लेकर पहुंच गए। सीएमओ अशोक शुक्ल भी घायलों के इलाज की व्यवस्था देखने अस्पताल पहुंचे। 
 

loksabha election banner



इनकी हुई मौत 
गांव के 17 वर्षीय रवि व रिक्शा चालक बच्चेलाल के पांच वर्षीय नाती शिवा कन्नौज तिर्वा रोड करनपुरवा गांव निवासी सात वर्षीय शिवम, आजमगढ़ के पल्हना गांव निवासी कमलेश की 30 वर्षीय पत्नी रीता की मौत हो गई। 
हादसे में ये हुए घायल
55 वर्षीय रामकांती, 15 वर्षीय पायल, 11 वर्षीय पलक, छह वर्षीय गोल्डी, 10 वर्षीय गजल, 28 वर्षीय रामनिवास, 30 वर्षीय सीता, सात वर्षीय उजाला, तीन वर्षीय रोशनी व कालिका के 25 वर्षीय बेटे संतोष गंभीर घायल हुए हैं। 35 वर्षीय रमेश, 68 वर्षीय छुआरी देवी, 15 वर्षीय अजय कुमार, 45 वर्षीय सुखरानी, 50 वर्षीय गंगा देवी, 50 वर्षीय गंगादेई, 60 वर्षीय पिपरौता देवी, 35 वर्षीय सुशीला, 50 वर्षीय शांति देवी, 28 वर्षीय मनोज, उनका चार साल का बेटा आयुष व तीन साल का बेटा अंश, 38 वर्षीय सुनीता, 39 वर्षीय संगीता, 55 वर्षीय मीरा, 18 वर्षीय सोनी, 18 वर्षीय विजय, 18 वर्षीय मोनी, 18 वर्षीय कंचन, 50 वर्षीय रतोला देवी, 14 वर्षीय गुलशन व गुंजन भी घायल हुए हैं। 

हादसे के बाद लगा भीषण जाम
हाईवे पर हादसे के बाद वाहनों का आवागमन थम गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के बीच सड़क पर होने और कट से विपरीत दिशा में वाहनों के जाने से हाईवे पर करीब तीन घंटे तक जाम रहा। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाईवे पर पहुंच गई।इस दौरान एक लेन का यातायात बंद ही रहा। काफी देर तक यातायात बाधित होने से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। देर शाम वाहनों को हटवाया जा सका। पुलिस ने हाईवे पर यातायात बहाल कराया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.