Move to Jagran APP

जल्द बनवा लें अपना मकान, गिर गईं निर्माण सामग्री की कीमतें

अभी तक आसमान छू रहे सीमेंट, सरिया व मौरंग के दामों में आई काफी कमी।

By AbhishekEdited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 01:00 PM (IST)Updated: Fri, 07 Dec 2018 04:38 PM (IST)
जल्द बनवा लें अपना मकान, गिर गईं निर्माण सामग्री की कीमतें
जल्द बनवा लें अपना मकान, गिर गईं निर्माण सामग्री की कीमतें
कानपुर, जागरण संवाददाता। मकान बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दो माह पहले तक जो सीमेंट, सरिया, मौरंग के भाव आसमान को छू रहे थे, वे इस समय काफी नीचे आ गए हैं। कीमतें इतनी नीचे हैं कि उनका मकान की लागत पर काफी असर पड़ सकता है क्योंकि मकान बनाने में सीमेंट, सरिया, मौरंग की खपत ही सबसे ज्यादा होती है।
लोहे की कीमतों पर पांच फीसद तक की कमी
मकान बनवाने में टन के हिसाब से लगने वाला सरिया का रेट ऊपर नीचे हो रहा है। दो माह पहले 48 रुपये किलो का सरिया 46 रुपये किलो होने के बाद फिर 48 रुपये किलो हो गया है। स्क्रैप जहां 28 रुपये से 26.50 रुपये प्रति किलो हो गया है तो इंगट 36.30 रुपये प्रति किलो से 34.80 रुपये प्रति किलो हो गया है। लोहा कारोबारी अजीत जैन के मुताबिक सर्दियों में निर्माण कार्य कम होते हैं, इसलिए मांग भी कम है।
मौरंग और हुई नरम
मौरंग की कीमतों में 20 फीसद से ज्यादा की कमी आई है। दो माह पहले सौ वर्ग फीट मौरंग 6500 रुपये की थी लेकिन आज इसकी कीमत पांच हजार रुपये है। यूपी गिïट्टी, मौरंग ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीप अवस्थी के मुताबिक खनन शुरू होने की वजह से कीमतें तेजी से गिरी हैं। फिलहाल मौरंग के दाम जल्दी बढऩे की कोई उम्मीद नहीं है।
सीमेंट में पांच रुपये की गिरावट
सीमेंट की कीमत भी इस समय अक्टूबर की शुरुआत के मुकाबले पांच रुपये कम हैं। यूपी सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निखिलेश दुबे के मुताबिक मांग कम होने की वजह से कीमतें गिरी हुई हैं। फिलहाल जनवरी तक इनमें वृद्धि की उम्मीद नहीं है।
एक नजर में निर्माण सामग्री की कीमतें
सीमेंट
- 350 से 360 रुपये बोरी टॉप श्रेणी।
- 320 से 330 रुपये बोरी मध्यम श्रेणी।
- 290 से 300 रुपये बोरी राजस्थान वाली।
मौरंग
- पहले की कीमत::6500 रुपये सौ वर्ग फीट
- वर्तमान में ::5000 रुपये सौ वर्ग फीट
लोहे की कीमत     पहले      वर्तमान में
सरिया :: 48 रुपये किलो 46 रुपये किलो
स्क्रैप:: 28 रुपये किलो 26.50 रुपये किलो
इंगट:: 36.30 रुपये प्रति किलो 34.80 रुपये प्रति किलो 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.