सेमी हाई स्पीड पटरी बिछाने के चलतेे बाधित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट

सेमी हाई स्पीड पटरी बिछाने के काम के चलते सोमवार को कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर यातायात बाधित रहा। काम के चलते उन्नाव जनपद में स्थित लोक नगर क्रासिंग बंद रही जिससे सड़क यातायात भी बाधित रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।