Move to Jagran APP

Coronavirus Kanpur Highlights: 52 ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार पार

Kanpur Coronavirus News Highlights जिले में अबतक कुल 4139 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं इनमें 1894 स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 07:29 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 03:54 PM (IST)
Coronavirus Kanpur Highlights: 52 ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार पार
Coronavirus Kanpur Highlights: 52 ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार पार

कानपुर, जेएनएन। कोरोना की चपेट में आए पांच और मरीजों ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसमें तीन महिलाएं, एक व्यक्ति व युवक है। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, एंटीजन रैपिड कार्ड टेस्ट एवं प्राइवेट लैब से 229 पॉजिटिव आए हैं। उधर, शहर के पांच कोविड हॉस्पिटल से 52 मरीजों को स्वस्थ होने पर तालियां बजाकर विदा किए गए। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में बिल्हौर एसबीआई का एक कर्मी भी है, जो कल्याणपुर में रहता है। जिले में कोरोना पॉजिटिव 4139 हो गए, जिसमें से 179 की मौत हो चुकी है, जबकि 1894 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 2066 हो गए हैं।

loksabha election banner

कोरोना से जंग जीतने 52 कामयाब

सोमवार को 52 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उन्हेंं तालियां बजाकर विदा किया गया। इसमें नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं रामा मेडिकल कॉलेज से 17-17 मरीज डिस्चार्ज किए गए। वहीं ईएसआइ हॉस्पिटल जाजमऊ से नौ, हैलट अस्पताल से छह और एसपीएम हास्पिटल से तीन मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

अब सैंपलिंग में आंकड़ेबाजी शुरू

मुख्य सचिव की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ेबाजी शुरू कर दी है। सोमवार को प्राइवेट पैथोलॉजी के आंकड़े भी रिपोर्ट में शामिल करने शुरू कर दिए, ताकि जांच की संख्या अधिक दिखाई जा सके। सोमवार को हॉटस्पॉट क्षेत्रों से रैंडम सैंपल 70, सॢवलांस टीम ने 1175, कोविड हॉस्पिटल से 50 और शासन के निर्देश पर 350 सैंपल लिए गए। हैलट अस्पताल से 234 सैंपल, उर्सला से सात और डफरिन अस्पताल से 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। प्राइवेट लैब में लाल पैथालॉजी से 132, रीजेंसी हास्पिटल से 32 एवं ज्ञान पैथालॉजी से 133 सैंपल लिए गए।

बिल्हौर कस्बा के मुरादनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कल्याणपुर निवासी पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति, बीते मंगलवार से, छुट्टी पर चल रहा था। कल सोमवार को वह बैंक पहुंचा, लेकिन जुकाम व बुखार के चलते उसने कस्बा स्थित सीएचसी में कोरोना जांच कराई। सोमवार को आई एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला। इसपर बैंक में काम बंद करा दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डा अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि संक्रमित बैंककर्मी को आइसोलेशन के लिए रामा अस्पताल भेजा गया है। उसके संपर्क में आए साथी कर्मचारियों की जांच कराने के लिए बैंक को अधिसूचित कर दिया गया है। 

सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 5 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें तीन महिलाएं हैं। इसमें रावतपुर की 80 वर्षीय, बसंत बिहार की 68 वर्षीय व कर्नलगंज की 54 वर्षीय महिला मधुमेह, निमोनिया और एक्यूट रेस्पेरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीडि़त थीं। बर्रा का 55 वर्षीय व्यक्ति व फीलखाना का 40 वर्षीय युवक मधुमेह एवं सांस फूलने की समस्या से पीडि़त थे। तीन मरीजों की मौत हैलट में हुई है, जबकि एक कांशीराम चिकित्सालय और एक ने जीटीबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इन क्षेत्रों के संक्रमित

पांडु नगर, बर्रा, कैंट, अनवरगंज, अफीम कोठी, घंटाघर, गोविंद नगर, काकादेव, किदवई नगर, मकड़ी खेड़ा, मोती मोहाल, पनकी, जूही कॉलोनी, यशोदा नगर, आवास विकास-एक, गंगागंज पनकी, गीता नगर, गुमटी, दर्शन पुरवा, नवाबगंज, कल्याणपुर, नौबस्ता, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर, शास्त्री नगर, दबौली, आरके नगर, सादुल्लापुर, जवाहर नगर, रावतपुर, लाजपत नगर, रेलवे पुलिस लाइन, काहूकोठी, काजी खेड़ा, हरजिंदर नगर, लाल बंगला, घाटमपुर, बाबू पुरवा, इंदिरा नगर, बलावली, मेस्टन रोड, मसवानपुर, खलासी लाइन, तिलक नगर, विजय नगर, आजाद नगर, लालकुर्ती कैंट, श्रीनगर, राजा पुरवा, कमला नगर, सजेती, रतनलाल नगर, साहब नगर, मेगजीन घाट, उर्सला अस्पताल परिसर, बिधनू, मेहरबान सिंह का पुरवा, ओम पुरवा व ख्योरा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.