Move to Jagran APP

Covid Vaccination Kanpur: वैक्सीनेशन में तेजी, जनिए- आज कहां लगवा सकते हैं वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर कानपुर में भी अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग एक ओर जहां तैयारियां पूरी कर रहा है वहीं लोगों ने भी वैक्सीनेशन को लेकर तेजी शुरू कर दी है। शहर में वैक्सीनेशन के लिए आयु वर्ग के अनुसार सेंटर बनाए गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 07:50 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:50 AM (IST)
Covid Vaccination Kanpur: वैक्सीनेशन में तेजी, जनिए- आज कहां लगवा सकते हैं वैक्सीन
कानपुर में वैक्सीनेशन कराने को लेकर उत्साह बना है।

कानपुर, जेएनएन। शहर में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। स्वास्थ्य विभाग ने आयु वर्ग के अनुसार अलग अलग कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। वैक्सीनेशन दिवस सोमावार को इन स्थानों पर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है।

loksabha election banner

यहां 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोविशील्ड लगाई जाएगी : ग्रीनपार्क दो सत्र, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर।

18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : गुजैनी, गांधीग्राम, केपीएम, नेहरू नगर।

45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : ग्वालटोली मेटरनिटी।

18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी : महिला संवासिनी, एचएएल।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविशील्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी : आइआइटी।

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : नगर निगम, उस्मानपुर, जिला कारागार, जिला न्यायालय, केडीए, सेवन एयरफोर्स चिकित्सालय।

45 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी : कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, विश्वविद्यालय, रावतपुर, गुजैनी, जूही, जय प्रकाश नगर, जागेश्वर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क एक सत्र, हरजिंदर नगर, किदवई नगर, बीएन भल्ला, सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर, उर्सला, डफरिन, चाचा नेहरू, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, हुमांयूबाग, नेहरू नगर, रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, कृष्णा नगर, लोको हास्पिटल चकेरी, लालपुर, सीएसए, चकेरी हास्पिटल।

18 से अधिक एवं 45 वर्ष से एवं उससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए क्लस्टर में कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी : प्राइमरी विद्यालय भौतीखेडा, जूनियर विद्यालय भौतीखेडा, भौतीप्रतापपुर, जूनियर विद्यालय भौतीप्रतापपुर, प्राइमरी विद्यालय संजय नगर, प्राइमरी विद्यालय भीसीजिरगांव, जूनियर विद्यालय भीसीजिरगांव, प्राइमरी विद्यालय महेंद्रानगर, आंगनबाड़ी केंद्र महेंद्रानगर, जगतपुर, सम्भुली, तलसारी, बुजुर्ग, प्राइमरी विद्यालय हाथीपुर, प्राइमरी विद्यालय गुडगुडियापुर, प्राइमरी विद्यालय खुजाओपुर, प्राइमरी विद्यालय लालापुर, प्राइमरी विद्यालय त्रिलोकपुर, प्राइमरी विद्यालय अलमा, प्राइमरी विद्यालय कर्वीगांव, प्राइमरी विद्यालय करनखेड़ा, प्राइमरी विद्यालय गडडियनपुरवा, प्राइमरी विद्यालय बगीचा, प्राइमरी विद्यालय गंगागंज, प्राइमरी विद्यालय छंबीपुरवा, प्राइमरी विद्यालय मुन्नापुरवा, आण्टी, रायपुरकठार, प्राइमरी विद्यालय घुडवाखेडा, ग्राम पंचायत, करौली, आंगनबाड़ी करौली, प्राइमरी विद्यालय जारकला, प्राइमरी विद्यालय धौबिनपुरवा, ग्रामपंचायत हाजीपुर, जगदीशपुर, प्राइमरी विद्यालय बाजपुर, लुधौरी, मछावन, इनायपुर, बाराहदरी, जैसरमऊ, अटिया, रबेपुर, मतयना, ब्रहमनगर, अब्दुलपुर, धम्मरनिवादा, अरौटाहरपुर, सजेती, टिकरवनपुर, मछेला, बारहादौलतपुर, जरसराह, धुकावनपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.