Move to Jagran APP

सशक्त हूं, साकार भी, मैं नारी हूं कमजोर नहीं.., स्वावलंबी महिलाओं का हुआ सम्मान

कानपुर शहर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जगह आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में संगिनी क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं मर्चेंट चेंबर में भी मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 08:34 AM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 08:34 AM (IST)
सशक्त हूं, साकार भी, मैं नारी हूं कमजोर नहीं.., स्वावलंबी महिलाओं का हुआ सम्मान
कानपुर में महिला दिवस पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।

कानपुर, जेएनएन। जननी हूं, जीवन भी, जज्बातों पर जोर नहीं, सशक्त हूं, साकार भी, मैं नारी हूं कमजोर नहीं...। किदवईनगर पिंक चौकी की कांस्टेबल अफसाना बानो ने जब यह पंक्तियां सुनाईं तो तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। मौका था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दैनिक जागरण के संगिनी क्लब की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह का। इसमें संगिनी सदस्यों और महिला थाना प्रभारी, महिला दारोगा व सिपाहियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए।

loksabha election banner

कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक जागरण की सीनियर ब्रांड मैनेजर भावना शुक्ला ने किया। किदवई नगर पिंक चौकी प्रभारी सरिता मिश्रा ने रिपोर्टिंग पिंक पुलिस चौकी की महत्ता बताई। उन्होंने कहा, अब घाटमपुर सर्किल के थानाक्षेत्रों, काकादेव और आसपास थानाक्षेत्रों की महिलाओं को रिपोर्ट लिखाने के लिए महिला थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपील की कि लोग बेटी की तरह बेटों में भी संस्कार डालें।

दारोगा अंजली तिवारी ने कहा कि महिलाएं मन से कमजोर होती हैं, लेकिन हम पुलिसकर्मी उनके अंदर का डर मित्र बनकर दूर करते हैं। हर स्कूल कॉलेज में छात्राओं को शिक्षित किया जा रहा है। दारोगा वर्षा श्रीवास्तव ने भी महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा। महिला थाना प्रभारी स्नेहलता ने कहा कि हमें प्रण लेना चाहिए कि हर दिन 10 महिलाओं व बेटियों को अधिकार व कानूनों के बारे में जागरूक करेंगे। प्रतिसार निरीक्षक जेएस पाठक ने कहा कि अभिभावकों को बेटे व बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए। परिवारों में जब यह फर्क खत्म होगा तो समाज में खत्म होने लगेगा। सिपाही अफसाना व संघमित्रा ने कविता व गीतों से समां बांध दिया। इसके बाद केक काटा गया। कार्यक्रम का संचालन शिवम शुक्ला ने किया।

ये महिलाएं व पुलिसकर्मी हुईं सम्मानित

संगिनी क्लब में शामिल बीमा कंपनी की अधिकारी पूजा जायसवाल, लता कोटवानी, डाइटीशियन डॉ. मीनाक्षी अनुराग, सुधा शुक्ला, समाजसेवी मनीषा शुक्ला, कराटे की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली शर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, काउंसलर अनीता अवस्थी, अन्नू गोयल, कुसुमा शुक्ला, नेहा अग्रवाल के साथ ही महिला थाना प्रभारी स्नेहलता, महिला दारोगा इंदु यादव, सरिता मिश्रा, निशा यादव, अंजली तिवारी, वर्षा श्रीवास्तव, कांस्टेबल आरती, मीना यादव, उमा रानी, वंदना राजपूत, अनीता यादव, सपना पाल, किरन पाल, स्वर्णलता, दरक्शा खान, संघमित्रा, अफसाना, ज्योति को सम्मानित किया गया।

महिलाओं के स्वावलंबन को मिला सम्मान

मर्चेंट चेंबर हाल में महिलाओं के स्वावलंबन को सम्मान से नवाजा गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 48 महिलाएं सम्मानित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया। कार्यक्रम का सूत्र नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन रखा गया था। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन के जरिए किया गया। कार्यक्रम में अनंता पुस्तक का विमोचन किया गया। एमएलसी अरुण पाठक, विधायक भगवती प्रसाद सागर, विधायक उपेंद्र पासवान, एडीजी भानु भाष्कर, मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर, आइजी मोहित अग्रवाल, डीआइजी प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी आलोक तिवारी उपस्थित रहे।

इन्हें किया गया पुरस्कृत : एसडीएम सदर लक्ष्मी वीएस, एसडीएम घाटमपुर पूजा यादव, नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक नर्मिता मिश्रा, एडीजीसी इंद्रलता शुक्ला, इंजीनियर अर्चना आडवाणी, प्रधानाचार्या शशिप्रभा दीक्षित, कुरैशा बानो, रामकुमारी, पप्पी सचान, डॉ. किरन प्रजापति, डॉ. दीपा पाठक, सविता यादव, चंद्रकांता गेरा, कुसुम गुप्ता, रानी सिंह, दीपिका श्रीवास्तव, प्रिया शर्मा, मनप्रीत कौर, मोनिका यादव, शैल शुक्ला, रंजना गुप्ता, मोनिका सविता, नीतू गुप्ता, अंकिता निगम, जसविंदर कौर, रागिनी पांडेय, रश्मि देवी, संध्या, नेहा जायसवाल, रोशनी मौर्या, शशी देवी, प्रियंका, संध्या देवी, अंजली दीक्षित, वंदना सोलंकी, मानसी सिंह, अरसी खान, रीना, विनोदियनी, रीता सिंह।

30 महिला रेलकर्मी सम्मानित

गोविंदपुरी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में 30 महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत महिलाओं के काम की सराहना की। मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी ममता उपाध्याय ने कहा कि महिलाएं खुद को किसी से भी कम न समझें। इस अवसर पर रेलवे अधिकारी अनिल कुमार सिंह, संतोष त्रिपाठी, एसके गौतम, ज्ञान ङ्क्षसह उपस्थित रहे। उधर महिला दिवस के अवसर पर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह के समय महिलाओं ने ही आरक्षण, बुकिंग एवं पार्सल, टिकट चेङ्क्षकग आदि व्यवस्थाएं संभालीं।

मेरी सहेली बूथ पर दी बधाई : आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कुमार ओझा ने प्लेटफार्म नंबर एक के मेरी सहेली बूथ पर तैनात महिला सिपाहियों को बधाई दी और मिठाई बांटी। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला सिपाही, आरजू, रेखा देवी, मिथलेश और अंजली को कालका हावड़ा मेल पर स्कॉर्ट ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.