कानपुर, जेएनएन। Kanpur weather Update मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि अभी फिलहाल गर्मी का कहर जारी रहेगा, लेकिन संभवत: दोपहर की अपेक्षा शाम को कुछ ठंडक रहेगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव होगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लाक एवं जिला स्तर पर हल्के बादल छाए रहने तथा दोपहर के वक्त तेज हवा के चलने के आसार है किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मराठवाड़ा के ऊपर विकसित हुआ है। वहां से एक निम्न दबाव की रेखा आंतरिक तमिलनाडु तक कर्नाटक होते हुए विकसित हो रही है
एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 36.28 डिग्री जो कि सामान्य से 2.7 था। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 21.60 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 0.7 कम रहा। वहीं सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 54 और न्यूनतम 22 प्रतिशत रहा। हवा की औसत गति की बात करें तो रविवार को हवा की गति 5.3 कि०मी०/घंटा रही।
a